Site icon Yashbharat.com

Timahi Exam In Sarkari School: 9 से 12वीं तक की तिमाही परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर 12 सितंबर से, DPI ने जारी किया टाइम टेबल

Mp-12th-exam-yashbharat-exam-news

Mp-12th-exam-yashbharat-exam-news

       

Timahi Exam In Sarkari School: 9 से 12वीं तक की तिमाही परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर 12 सितंबर से, DPI ने जारी किया टाइम टेबल  । दो पालियों में परीक्षा आयोजित होंगी। नौवीं व 10वीं की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। वहीं 11वीं व 12वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होंगी।

परीक्षा  कार्यक्रमानुसार संपन्न होगी

DPI  द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान अगर कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षा कार्यक्रमानुसार संपन्न होगी। बता दें, कि इस साल तिमाही, छमाही, वार्षिक व बोर्ड परीक्षाएं एक माह पहले आयोजित की जा रही हैं। पिछले साल अक्टूबर में तिमाही परीक्षा ली गई थी।

 

प्रायोगिक परीक्षा भी इसी दौरान होंगी

नौवीं से 12वीं तक की प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं भी 12 सितंबर से 21 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के पूर्व विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं पांच मिनट पूर्व प्रश्नपत्र वितरित किए जाएं।

इसे भी पढ़ें-  अहिल्याबाई होलकर ने महिलाओं को सक्षम बनाने हेतु महिला सेना का गठन किया ;अहिल्याबाई को उनके कार्यों के कारण जनमानस ने राजमाता और लोकमाता की उपाधि दी: श्रवण सैनी
Exit mobile version