Breaking
14 Mar 2025, Fri

tiger on the road दो दिनों से सैन्य क्षेत्र की सड़क में घूम रहा बाघ, लोग दहशत में

...

tiger on the road: महू शहर में पिछले दो दिनों से सैन्य क्षेत्र में बाघ दिखने से लोग दहशत में है। वन विभाग द्वारा सभी को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निगरानी और लोकेशन जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को बाघ का एक और वीडियो सामने आया है। बाघ अब आर्मी वार कालेज क्षेत्र से बाहर निकलकर सेना के केएलपी क्षेत्र में पहुंच गया है। यह क्षेत्र कोदरिया में आता है।

अब सेना क्षेत्र में बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है। महू शहर में दो दिन पहले सेना के आर्मी वार कालेज में बाघ का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसके बाद इंदौर वन विभाग भी महू पहूंचा। वन विभाग के अमले ने सेना के अधिकारियों के साथ आर्मी क्षेत्र में सर्चिंग की थी। इसमें ड्रोन से भी बाघ की तलाश की थी। पर वह नजर नहीं आया।

इसके बाद वन विभाग ने जंगल में 4 कैमरे भी लगाए थे। पर वह किसी कैमरे में नजर नहीं आया। मंगलवार-बुधवार की दरमियान रात करीब 1.30 बजे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसमें बाघ नजर आया है। यह बाघ कोदरिया क्षेत्र में विचरण करते हुए नजर आया है। इसको देखते हुए वन विभाग ने अब बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा दिया है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम