Breaking
14 Mar 2025, Fri

Jabalpur पहुंचे 9 टीआई को मिलीं थाने की कमान

...

TI Transfer Jabalpur कटनी से जबलपुर पहुंच निरीक्षक विजय कुमार विश्वकर्मा आधारताल व अजय बहादुर सिंह पनागर थाना प्रभारी बनाए गए। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जबलपुर के थानों में 9 नए टीआई की पदस्थापना की गई है।

जबलपुर एसपी ने 9 टीआई की लिस्ट जारी है। सभी टीआई की पोस्टिंग पुलिस लाइन से थानों में की गई है। प्रवीण कुमार कुमरे को गोरखपुर थाना का टीआई बनाया गया है, जबकि पहले भी जबलपुर में रह चुके विपिन ताम्रकार को माढोताल की कमान सौंपी गई है।

जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने विजय कुमार विश्वकर्मा को अधारताल, अजय बहादुर सिंह को पनागर, प्रसन्न कुमार वर्मा भेड़ाघाट, प्रवीण धुर्वे गढ़ा, राजपाल सिंह बघेल गोहलपुर, नेहरू सिंह खंडाते ग्वारीघाट, विपिन ताम्रकार माढ़ोताल , निलेश कुमार दोहरे रांझी थाना प्रभारी बनाए गए हैं।
[11/08, 17:35] Vivek Shukla: अभी निरीक्षक विपिन सिंह साहब के भी सिहोरा थाना प्रभारी के आदेश होने वाले हैं।

 
इसे भी पढ़ें-  Bhagwan ke liye Gulal: घर पर बनाएं ऑर्गेनिक गुलाल, जानें आसान तरीका

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम