Breaking
12 Mar 2025, Wed

पूरा जीवन लोगों की सेवा में देने बाले एम्बुलेंस चालक किस्सू बाबा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

...

पूरा जीवन लोगों की सेवा में देने बाले एम्बुलेंस चालक किस्सू बाबा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौ

कटनी- अपनी सेवा के लिए शहर मे जाने बाले एम्बुलेंस चालक किस्सू बाबा अब हमारे बीच नहीं रहे उन्होंने अपने पूरा जीवन लोगों की सेवा में लगा रखा था और अंतिम साँस भी सेवा करके लौट रहे तभी ही ली जानकारी के अनुसार बाबा कल रात मे नागपुर से कटनी लौट रहे एम्बुलेंस चालक की सिवनी बाईपास में प्रयागराज जा रही बस से टकराने से एंबुलेंस चालक की मौत हो गई।आपको बता दे कि कटनी जिला अस्पताल में पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से एम्बुलेंस चला रहे किस्सू पुरवार उर्फ बाबा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार कि शनिवार तड़के किस्सू बाबा नागपुर से एंबुलेंस लेकर लौट रहे थे सिवनी बाईपास में शनिवार तड़के सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई जिसमे किस्सू बाबा की मौत हो गई है

 
इसे भी पढ़ें-  अहिल्याबाई होलकर ने महिलाओं को सक्षम बनाने हेतु महिला सेना का गठन किया ;अहिल्याबाई को उनके कार्यों के कारण जनमानस ने राजमाता और लोकमाता की उपाधि दी: श्रवण सैनी

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि