इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा सांई शोभा यात्रा व जन्मोत्सव सांई फेंस क्लब की हुई बैठक..तैयारियां शुरू

इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा सांई शोभा यात्रा व जन्मोत्सव सांई फेंस क्लब की हुई बैठक..तैयारियां शुर
कटनी- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी साई फेंस क्लब द्वारा साईं शोभा यात्रा वजन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाने समिति सदस्यों द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गई है गत दिवस साई फेंस क्लब की बैठक शेर चौक में हुई जिसमें कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई l डॉ. रजनीश जी शास्त्री द्वारा जानकारी में बताया गया कि इस बार साईं जन्मोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम 10 अप्रेल से 12 अप्रेल तक रहेगा जिसमें 10 अप्रेल को अभिषेक पूजन और सायंकाल विशाल भजन संध्या होगी, 11अप्रेल को साईं विशाल साईं शोभायात्रा जो कि मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पर समाप्त होगी इसके बाद 12 अप्रेल को सुबह 12 बजे से हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा बैठक मे डॉ रजनीश जी शास्त्री ,पप्पू गुप्ता, गुल्लू ख़मपरिया ,संदीप गुप्ता मंटू पार्षद अवकाश जायसवाल, नीरज दुबे सुरेंद्र सोनी, रौनक खण्डेलवाल सुनील, हसीजा, प्रदीप दुबे, सुमित जायसवाल ,सुरेन्द्र सोनी, दीपक कचेर ,मनीष साहु ,अमित तोमर रूपेश पहारिया ,डॉ रमेश सोनी संजय नाकरा ,शरद गुप्ता वीरेंद्र सोनी ,प्रदीप गुप्ता ,कमलेश सोनी विपिन सोनी, सुशांत पटेल भीष्म बरसानी, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे