Tata Altroz EV को टक्कर देंगी ये SUV Pravaig DEFY Electric 550 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ

Tata Altroz EV को टक्कर देंगी ये SUV Pravaig DEFY Electric 550 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ने के बाद अब सभी कंपनियों ने पेट्रोल डीजल गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ अपना रुख कर लिया है। सभी कंपनियां भारतीय मार्केट में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पेश करने में लगी हुई हैं।
रेंज से लेकर लुक और फीचर्स तक के मामले में Altroz EV को भी मात देने की ताकत रखती है। इसका नाम है , Pravaig DEFY Electric SUV, जिसमें आपको दमदार रेंज के साथ-साथ तगड़े फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Pravaig DEFY Electric SUV दमदार बैटरी
Pravaig DEFY Electric SUV में 90.9 kWh की बैटरी दी गई है, जो 402 bhp की पावर जेनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में डीसी फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है, जो इसकी बैटरी को महज 20 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। इस कार में आपको 680 L का बूट स्पेस भी देखने को मिल जाता है।
यह भी पढ़े : Tata Punch का मार्केट से पत्ता काटने आ रही Nissan की पॉवरफुल SUV नये एडवांस फ़ीचर्स के साथ
Pravaig DEFY Electric SUV क़ीमत और रेंज
कीमत की बात करें तो इस दमदार इलेक्ट्रिक कार को 39.50 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। Pravaig DEFY Electric SUV में आपको लगभग 550 किलोमीटर तक की लंबी रेंज देखने को मिल जाती है।
यह भी पढ़े : Mahindra Thar Electric Version में लॉन्च होने वाली है, 450 किलोमीटर की रेंज के साथ
Pravaig DEFY Electric SUV धांसू फीचर्स
इस कार में डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, एलइडी डिस्पले, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, किलेस एंट्री, नेवीगेशन बटन, बूट स्पेस, साइड इंडिकेटर, साइड मिरर, बैकलाइट जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। Pravaig DEFY Electric SUV में आपको कई बेहतरीन और धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
यह भी पढ़े : Maruti न्यू एडिशन में लॉन्च कर रहा Maruti Suzuki Brezza SUV इसमें CNG इंजन मिलेगा