GadgetsTech

Samsung को टक्कर देगा OnePlus का ये मोबाईल OnePlus Nord 2t 9 हजार रुपये Samsung का बाप OnePlus

Samsung को टक्कर देगा OnePlus का ये मोबाईल OnePlus Nord 2t 9 हजार रुपये Samsung का बाप OnePlus वनप्लस के इस फोन का मुकाबला Samsung Galaxy A33 5G मोबाइल फोन के साथ होने वाला है, वहीं फोन के डायमेंशन को देखा जाए, तो इसका डायमेंशन 159.10 × 73.20 × 8.20mm है और कुल वजन 190.00 ग्राम है।

वनप्लस कम्पनी ने OnePlus Nord 2t स्मार्टफोन को मई 2022 में लॉन्च किया था, जिसे एंड्रॉयड पर ऑपरेट किया जाता है, फोन में एमोलेड डिस्पले, मीडियाटेक प्रोसेसर, 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, तीन रियर कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord 2t AMOLED डिस्प्ले और कैमरा

वनप्लस के फोन का डिस्प्ले 6.43 इंच का है, जो AMOLED डिस्प्ले है, जिसका Aspect Ratio 20:9 है, वहीं पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 × 2400 दिया गया है। OnePlus कम्पनी ने OnePlus Nord 2t मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल का Primary सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर कैमरा सेटअप दिया है।

यह भी पढ़े : iphone 15 की कीमतों में भारी गिरावट खरीदने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी Flipkart पर ऑफर

OnePlus Nord 2t 4500mAh की बैटरी और 12GB रैम व 256 जीबी रोम

OnePlus Nord 2t मोबाइल फोन 4500mAh की बैटरी के साथ 80 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और यह फोन मात्र 27 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। Nord 2t फोन में 8GB रैम और 12GB रैम सपोर्ट दिया गया है, जिसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी और 256 जीबी है।

यह भी पढ़े : RBI ने Paytm FASTag पर बड़ा एक्शन लिया Fastag टॉप-अप को स्वीकार नहीं होगा 

OnePlus Nord 2t प्रोसेसर

 फोन के प्रोसेसर मॉडल की बात करें, तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 Octa Core चिपसेट दिया गया है, वहीं फोन में ARM Mali-G77 MC9 ग्राफिक भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़े : लोगों की पहली पसंद Hyundai Verna इतने सस्ते में मिल रही है जानिए इसकी कीमत और फ़ीचर्स

  

Back to top button