Site icon Yashbharat.com

तुम्हारे बाप का नहीं ये रघुवर का देश है, बिहार पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री किसपर भड़के?

       

गोपालगंज। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार पहुंचे। गुरुवार को गोपालगंज में भोरे प्रखंड के रामनगर स्थित राम जानकी मठ के पास पांच दिवसीय हनुमंत कथा की शुरुआत की। इस दौरान मठ के मठाधीश समेत साधु संतों ने भव्य स्वागत किया। बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मंच पर चढ़ते पुराने अंदाज में विरोधियों को करारा जवाब दिया। कहा कि ‘मेरे बिहार दौरे को लेकर लोगों को बड़ी तकलीफ है. कहते हैं घेरेंगे, मारेंगे। अरे तुम्हारे बाप का देश है क्या? ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं। बिहार हमारा है, जब तक जिंदा हूं, तब तक बिहार आऊंगा, मुझे कोई बिहार आने से रोकेगा तो यहां मठ बना लूंगा, घर बना लूंगा। मार दोगे तो फिर बिहार में जन्म लूंगा। छेड़ोगे तो छोडूंगा नहीं. ठठरी के बरे, नकटा, मूसरचंक, हलवानाथ तुम्हारे बाप का देश है।

बिहार से हिन्दू राष्ट्र की मांग

उन्होंने कहा कि एक बात पहले ही निवेदन कर रहा हूं। मैं किसी पार्टी का प्रचारक नहीं हूं, हिदुत्व का विचारक हूं। राम के राष्ट्र में राम की कथा रोक लोगे। हिंदू राष्ट्र की मांग सबसे पहले बिहार से उठेगी। जब तक शरीर में जान है, तक तक हिंदुओं के लिए जिऊंगा और मरूंगा।

भारत को बंटने नहीं देंगे

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भरे मंच से कहा कि ‘हिंदुओं को जगाने के लिए आया हूं। जब तक तन में प्राण है, हिंदुओं को एक कर के ही छोड़ेंगे। भारत को बंटने नहीं देंगे। हिंदुओं को घटने नहीं देंगे. हम किसी के बुरा करने नहीं आए हैं, बल्कि कथा कहने आए है।

कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालु

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमान कथा में पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कथा में पहुंचे स्थानीय निवासी ने कहा कि मन में लालसा थी कि बाबा बागेश्वर से कथा सुनने की. इसलिए यहां आए हैं। कथा सुनने से मन में शांति मिलती है। बाबा पर्चा भी निकालेंगे।

कौन हैं बाबा बागेश्वर

बता दें कि बाबा बागेश्वर नाम से मसहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्यप्रदेश के छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं। 28 साल के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान कथा के लिए जाने जाते हैं। अपने नए अंदाज में श्रोता का मनोरंजन भी करते हैं। पर्चा निकालने जाने के कारण इनकी खूब चर्चा होती है।

दो बार बिहार आ चुके हैं बाबा

बाबा बागेश्वर पहले भी बिहार आ चुके हैं। 2023 के मई महीने में पटना के नौबतपुर में बाबा ने कथा की थी। इसके बाद 2024 के सितंबर महीने में गया में कथा का आयोजन किया था।

Exit mobile version