Technology: WIFI से 100 गुना तेज़ है इंटरनेट की ये टेक्नोलॉजी, एक GB प्रति सेकंड से अधिक रहेगी डाटा ट्रांसफर की स्पीड

शासकीय उज्जैन इंजीनियरिंग कालेज में इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के प्रोफेसर डा. दिलीप शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लाई फाई (LIFI) तकनीक पर शोध किया है। यह तकनीक वाई फाई से तेज है। इसका पेटेंट मिल गया है। डा .शर्मा ने बताया कि लाई-फाई वायरलेस कम्युनिकेशन तकनीक है जो प्रकाश का उपयोग डाटा ट्रांसमिशन के लिए करती है। यह वाई-फाई की तुलना में अधिक तेज़ और सुरक्षित है।
Also Read:- Google YouTube Ad-blockers: इंटरनेट बस नही इन कारणों से भी हो सकता है आपका यूट्यूब स्लो, ऐसे करें ठीक
1 जीबी प्रति सेकंड होगी डाटा ट्रांसफ़र की स्पीड
अभी जो वाई-फाई (WIFI) तकनीक इस्तेमाल की जा रही है उसमें डाटा ट्रांसफ़र की स्पीड कम है। रेंज भी अमूमन पांच मीटर से कम रहती है। बिजली खपत और मेमोरी ज्यादा उपयोग होती है। जबकि नई तकनीक लाई-फाई में लाइट फिडेलिटी द्वारा हाई फ्रीक्वेंसी टेरा हर्ट से 100 गुना ज्यादा होगी और डाटा ट्रांसफ़र की स्पीड एक जीबी प्रति सेकंड तक होगी। बिजली की खपत और कीमत भी 10 गुना तक कम हो जाएगी। रेंज भी बढ़ कर 10 मीटर तक की जा सकती है l पेटेंट मिलने से इस तकनीक का व्यावसायिक उपयोग हो सकेगा।
Also Read:- सबसे कम कीमत में Realme ने लांच किया जबरदस्त 5G Smartphone, कैमरा में DSLR भी है फ़ैल







