Latestमध्यप्रदेश

कटनी में सचमुच टाइगर जिंदा हो गया..!पढ़े मृत घोषित व्यक्ति के पुनः सांस लौटने की यह आश्चर्यजनक घटना

कटनी में सचमुच टाइगर जिंदा हो गया..पढ़े मृत घोषित व्यक्ति के पुनः सांस लौटने की यह आश्चर्यजनक घटना

कटनी। आयुध निर्माणी कटनी के एक कर्मचारी के साथ आज एक ऐसी घटना घटी जिस पर जल्द कोई भी विश्वास नहीं करेगा। अब तक आपने फिल्मी डायलॉग “टाइगर जिंदा है” सिर्फ सुना है पर कटनी में एक शख्स जिसका नाम टाइगर था, सचमुच जिंदा हो गया। जानिए यह पूरा वाकया..

दरअसल कटनी आयुध निर्माणी के कर्मचारी शकील अहमद के छोटे भाई सलीम उर्फ टाइगर को गम्भीर स्वास्थ्य कारणों के चलते जबलपुर में तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था। आज सुबह खबर आई कि सलीम अब नहीं रहे। उनके पार्थिव शरीर को कटनी लाने की तैयारी हो गई। इधर कटनी में आज ही रात्रि साढ़े 8 बजे सलीम उर्फ टाइगर के सुपुर्देखाक की भी सूचना दे दी गई। परिजन पार्थिव शरीर लेकर जबलपुर से चले सिहोरा के पास जो कुछ हुआ वह किसी को भी अचरज में डाल दे।

हुआ यह कि सिहोरा के पास अचानक दिवंगत सलीम की सांस चलने लगी, जिसे तमाम जांच के बाद वेंटिलेटर से अलग कर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था वह शख्स फिर से जीवित हो उठा। बहरहाल परिजनों ने तुरंत गाड़ी वापस जबलपुर मोड़ दी। फिलहाल सलीम को जबलपुर मेडिकल कालेज गहन कक्ष में रखा गया है।

खास बात यह है कि दिवंगत के भाई शकील खान कल अर्थात 31 मार्च को सेवा निवर्त हो रहे हैं जिनके रिटायरमेंट पार्टी भी कल 31 मार्च को रखी गई थी लेकिन अचानक भाई के निधन की खबर के बाद इसे भी निरस्त कर दिया गया था। पूरे आर्डनेंस फेक्ट्री में आज इस वाकये की चर्चा होती रही। सभी सलीम के पुनः स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button
<