एजेंसी, वाशिंगटन।अमेरिका में आतंक का तीसरा हमला: न्यूयॉर्क के क्लब में फायरिंग, 11 लोग घायल। नए साल के शुरू में ही अमेरिकी में तीन स्थानों पर हमले की सूचना है। तीनों हमलों में आतंकी एंगल से जांच की जा रही है। तीसरे हमला न्यूयॉर्क में हुआ। यहां के क्वीन्स एयर स्थित एक नाइट क्लब में फायरिंग कर दी। यहां 11 लोगों को गोली लगी है। हमलावर फरार बताया गया है।
इससे पहले साल के पहले दिन न्यू ऑरलियन्स में हुई जहां नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक पिकअप ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं लास वेगास में हुई जहां डोनाल्ड ट्रम्प के ऑफिस के होटल के बाहर खड़े टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ।
क्या हुआ था न्यू ऑरलियन्स और लास वेगास में
इससे पहले साल के पहले दिन अमेरिका में दो बड़ी घटनाएं हो गईं। पहली घटना न्यू ऑरलियन्स में हुई जहां नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक पिकअप ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है और 30 अन्य घायल हैं। बाद में हमलावर को भी मार गिराया गया।
दूसरी घटना लास वेगास में हुई जहां डोनाल्ड ट्रम्प के ऑफिस के होटल के बाहर खड़े टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ। यहां एक शख्स की मौत हो गई। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आतंकी हमले की आशंका जताई है। एफबीआई को जांच सौंपी गई है।
आईएसआईएस से जुड़ा था शम्सुद्दीन जब्बार
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने अमेरिका में हुए दोनों हमलों की जांच शुरू कर दी है। एफबीआई ने बताया है कि शम्सुद्दीन जब्बार अमेरिकी सेना के पूर्व जवान के रूप में की गई है।।
उसने अफगानिस्तान में सेवा दी थी। उसने जिन ट्रक से लोगों को रौंदा, उस पर आईएसआईएस का झंडा था। जांच एजेंसी को आशंका है कि उसने दूसरों की सहायता से नरसंहार को अंजाम दिया हो।
A Tesla Cybertruck exploded in flames outside the Trump International Hotel Las Vegas on Wednesday, killing the driver and injuring seven others, and the FBI was investigating whether the blast was an act of terrorism, officials said.
Videos taken by witnesses inside and outside… pic.twitter.com/0Pr0oLCEj4
— Ariana News (@ArianaNews_) January 2, 2025
नए साल के दिन व्यस्त फ्रांसीसी क्वार्टर में हुई इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई के बाद एफबीआई इसे आतंकवादी हमले के रूप में जांच कर रही है। शम्सुद्दीन जब्बार ने पहले भीड़ पर हमला किया और फिर गोलियां चला दीं।
जांचकर्ताओं को अन्य उपकरणों के साथ-साथ वाहन में बंदूकें और एक विस्फोटक उपकरण भी मिला। समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि वाहन के ट्रेलर हिच पर आईएसआईएस का झंडा पाया गया।
जांच एजेंसियां और खुफिया विभाग जांच कर रहे हैं। ये जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या दोनों हमलों का कोई कनेक्शन है? हमलावर की गाड़ी से आईएसआईएस का झंडा भी मिला है। हमले के लिए उसने किराए पर गाड़ी ली थी। गाड़ी में कुछ विस्फोटक पदार्थ मिले हैं और कुछ विस्फोटक आस-पास भी मिले हैं। – जो बाइडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति