Site icon Yashbharat.com

Rahul Gandhi: कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं, बब्बर शेर हैं लेकिन चेन लगी है: राहुल गांधी

rahul gandhi

rahul gandhi

       

Rahul Gandhi: कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं, बब्बर शेर हैं लेकिन चेन लगी है: राहुल गांधी।कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं, बब्बर शेर हैं लेकिन चेन लगी है: राहुल गांधी। गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी को एक्सपोज कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं हैं. कांग्रेस में बब्बर शेर हैं लेकिन शेरों के पीछे चेन लगी है, बंधे हुए हैं।

कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं, बब्बर शेर हैं लेकिन चेन लगी है: राहुल गांधी

आधे भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं की पोल खोलते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस रेस के घोड़े को बारात में डाल देती है. कुछ लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए. कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सीधे जनता से जुड़ना ही पड़ेगा तभी जनता आप में यकीन करेगी।

 

इसे भी पढ़ें-  MP Universities Big Update: MP विश्वविद्यालयों में मेपकास्ट खोलेगा पेटेंट एंड टेक्नोलॉजी सेंटर, बढ़ेगा नवाचार
Exit mobile version