Breaking
12 Mar 2025, Wed

Rahul Gandhi: कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं, बब्बर शेर हैं लेकिन चेन लगी है: राहुल गांधी

rahul gandhi
...

Rahul Gandhi: कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं, बब्बर शेर हैं लेकिन चेन लगी है: राहुल गांधी।कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं, बब्बर शेर हैं लेकिन चेन लगी है: राहुल गांधी। गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी को एक्सपोज कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं हैं. कांग्रेस में बब्बर शेर हैं लेकिन शेरों के पीछे चेन लगी है, बंधे हुए हैं।

कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं, बब्बर शेर हैं लेकिन चेन लगी है: राहुल गांधी

आधे भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं की पोल खोलते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस रेस के घोड़े को बारात में डाल देती है. कुछ लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए. कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सीधे जनता से जुड़ना ही पड़ेगा तभी जनता आप में यकीन करेगी।

 

 
इसे भी पढ़ें-  मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील, भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग, पाकिस्तान मूल के होने के कारण प्रताड़ना का डर

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि