Breaking
12 Mar 2025, Wed

राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई सात दिवसीय विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का ग्राम पंचायत पिपरौध में हुआ समापन

...

राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई सात दिवसीय विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का ग्राम पंचायत पिपरौध में हुआ समाप

कटनी-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई सात दिवसीय विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का ग्राम पंचायत पिपरौध में समापन समारोह में उपस्थित मुख्य
अतिथि डॉ सुकृति जैन अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार बाजपेई डॉ जैनेंद्र कुमार द्विवेदी प्राचार्य टेवाईट महाविद्यालय रहे ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती श्री गणेश एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कुमारी लक्ष्मी रैदास कुमारी दुर्गा खुशी तथा शिवानी ने सरस्वती गान प्रस्तुत कियाI इस कार्यक्रम में डॉक्टर बी के द्विवेदी डॉक्टर अतुल कुमार डॉक्टर कीर्ति जैन डॉक्टर संचित जैन डिप्टी डायरेक्टर टेवाइड कॉलेज विक्रम खमपरिया समाजसेवी विनय पांडे विनय पांडे समाजसेवी वीर शाह राजपाल जनपद सदस्य सुनील कुमार वंशकार सरपंच पिपरौध श्री शशांक जैन कुमारी कनक सोनीकी उपस्थिति रही। देव पूजन के पश्चात अतिथि जनों का सम्मान पुष्पगुच्छ बैच तिलक चंदन के द्वारा किया गया। डॉ माधुरी गर्ग कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्य अतिथि श्री सुकृति जैन पूर्व विधायक मुड़वारा कटनी डायरेक्टर टेवाइड वाइड कॉलेज तथा प्राचार्य डॉ सुनील बाजपेई जी का सम्मान किया सम्मान पक्ष एनएसएस छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथि जनों का सम्मान किया। डॉ माधुरी गर्ग के द्वारा सात दिवसीय शिविर प्रतिवेदन अतिथि जनों के समक्ष रखा गया। कुमारी रेणुका सिंह राजपूत ने शिविर नायक का संबोधन हुआ। मुख्य अतिथि डॉक्टर सुकृति जैन जी ने कहा कि ऐसे शिविरों के आयोजन से समाज में जागरूकता का संदेश फैलता है एनएसएस के द्वारा इन छात्रों ने 7 दिन में ग्राम पीपरोध के रह वासियों के मन में स्वास्थ्य स्वच्छता व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही अन्य विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नशा उन्मूलन साक्षरता पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण मतदान करना आवश्यक है आदि अन्य विषयों पर भी लोगों को जागरूक किया यही एन एस एस की सबसे बड़ी उपलब्धि है शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभी स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारी को मैं बधाई देता हूं। डॉ सुनील कुमार बाजपेई जी ने उद्बोधन में कहा कि शासन की मंशा है की एन एस एस और ऊंचाइयों तक पहुंचे और एनएसएस के स्वयंसेवक समाज के प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक जन जागरूकता का संदेश लेकर आए तभी हमारे समाज की और राष्ट्र की उन्नति संभव है इसी क्रम में डॉक्टर जैनेंद्र द्विवेदी ने कहा कि एनएसएस की बेटियां समाज में जागरूकता का प्रचार प्रसार करेगी 2 कुलों को जोड़कर यह एक स्वस्थ समाज का निर्माण करेगी ऐसी बेटियां जो एन एस एस से जुड़ी है वह कहीं ना कहीं समाज को आगे ले जाएंगी। सरपंच पिपरौध नेभी कहां की ऐसे शिविर के आयोजन से हमारे पिपरौध ग्राम को लाभ मिला है गांव के रहवासी विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर रहे हैं स्वयं स्वच्छता के लिए आगे बढ़ रहे हैं यही एन एस एसकी उपलब्धि है। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की कुमारी चांदनी रजक ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया और सभी का मन मोह लिया। अंत में सभी स्वयंसेवकों को अतिथि जनों ने 7 दिन के कार्य का सर्टिफिकेट प्रदान किया डॉ माधुरी गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह शिविर शिविर के नियमानुसार प्रातः 5 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक जागरण गीत के साथ योग प्राणायाम को अंक में समेटे हुए परियोजना कार्य को करते हुए बौद्धिक सत्र से ज्ञान अर्जन करते हुए एन एस एस खेलकूद के नियमों को सिखाते हुए लोक संस्कृतियों की छटा को बिखेरते हुए संचालित रहा। सभी का जीवन सुखमय समृद्धिशाली हो इसी शुभकामना के साथ इस साथ दिवसीय शिविर का समापन हुआ।

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि