Breaking
14 Mar 2025, Fri

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई का सात दिवसीय विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

...

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई का सात दिवसीय विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर प्रारं

कटनी-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई कासात दिवसीय विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर ग्राम पिपरौध में दिनांक 27 फरवरी से 5 मार्च तक संचालित हो रहा है शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बाजपेई जी की अध्यक्षता मे डॉ संचित जैन श्री शिवम परोहा श्री शशांक जैन और सत्येंद्र जायसवाल के आतिथ्य में कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी गर्ग के नेतृत्व में हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चरणों में पुष्प अर्पण और तिलक बंधन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया डॉक्टर संचित जैन ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा का सशक्त माध्यम है और एनएसएस के माध्यम से हम लोग समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं श्री सत्येंद्र जायसवाल जी ने कहा कि एन एस एस व्यक्ति को स्वयं से तो जोड़ता ही है साथ ही समाज और राष्ट्र से जोड़ने की भी भूमिका अदा करता है हम सभी स्वयंसेवकों को सदैव जागरूक रहना चाहिए और समाज के लिए सतत संलग्न रहना चाहिए इसी क्रम में डॉक्टर माधुरी गर्ग ने सभी अतिथि जनों का आभार व्यक्त किया छात्राओं ने उठे समाज के लिए उठे समाज के लिए गीत के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पिपरौध ग्राम के रह वासियों को शिक्षा स्वास्थ्य व्यक्तिगत स्वास्थ्य स्वच्छता नशा उन्मूलन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण साक्षरता आदि विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक करना है इस कार्य हेतु आज सुबह डॉक्टर माधुरी गर्ग कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में 40 छात्राओं ने शिविर स्थल टेवाइट b.ed ट्रेनिंग कॉलेज के लिए प्रस्थान की इस अवसर पर डॉक्टर एमपी यादव डॉक्टर विनय बाजपेई प्रोफेसर जी मुस्तफा उर्मिला दुबे तथा एन एस एस के स्वयंसेवक श्री राम श्री सोनल कुमारी कनक सोनी आदि समस्त स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि