katniमध्यप्रदेश

एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम-रामनवमी पर शहर मे निकली भव्य शोभायात्रा श्रीं राम राम के जयकारों से गुंजायमान हुआ शहर

एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम-रामनवमी पर शहर मे निकली भव्य शोभायात्रा श्रीं राम राम के जयकारों से गुंजायमान हुआ शह

कटनी। श्री हिंदू उत्सव समिति (महिला मंडल) द्वारा रामनवमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आज शाम 4 बजे से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी से प्रारंभ हुई, जिसमें सैकड़ों मातृशक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया साथ ही बच्चों की भगवान स्वरूप जीवंत झांकियां जुलूस में शामिल रहीं जो कि आकर्षण का केंद्र रहीं

जुलूस का मुख्य आकर्षण महिलाओ द्वारा खप्पर नृत्य डांडिया रास भजन प्रस्तुति रहीं जुलूस का जगह जगह समाजसेवियों संस्था द्वारा स्वागत किया गया वहीं खुली जीप पर सजीव झांकी के रूप में प्रस्तुत महारानी लक्ष्मीबाई सभी की दृष्टि का केंद्र बनीं। इसके अतिरिक्त, अन्य सभी महिलाओं ने जुलूस पर भाग लेते हुए भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ नगर को गूंजायमान कर दिया।

जो राम का नारा लगाएगा उसका भाग्य खुल जाएगा

शोभायात्रा के दौरान मातृशक्तियों ने भारतीय संस्कृति, मर्यादा और सभ्यता का परिचय देते हुए रामनवमी के पावन पर्व की भावना को जीवंत कर दिया। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया। शोभायात्रा मुख्य रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर,दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,सुभाष चौक सराफा बाजार, खेरमाई,लक्ष्मी नारायण मंदिर,शेर चौक, आजाद चौक होते हुए समीर राम मंदिर में समापन किया जाएगा

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि
Back to top button
<