Site icon Yashbharat.com

Katni शहर में भव्यता से निकली भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा

       

कटनी – आज परशुराम जन्मउत्सव क़े अबसर पर जिले भर मे विभिन्न कार्यक्रम चलते रहे जगह जगह हवन पूजन भंडारे का आयोजन चलता रहा इस क्रम मे कटनी स्टेशन हनुमान मंदिर से ब्राह्मण समाज कटनी की अगुवाई मे विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो शहर क़े स्टेशन रोड से होते हुए सुभाष चौक झंडा बज़ार शेर चौक आजाद चौक होते हुए ब्राह्मण सत्संग भवन मे आरती क़े साथ समापन हुई।

शोभायात्रा मे भगवान परशुराम का रथ लेकर चल रहे लोग व् उनकी वेेषभूसा मे चलते नजर आये। महिलाये भी शोभायात्रा में आगे आगे भजनों की धुन पर चल रही थीं।

शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ इस दौरान ब्राह्मण समाज क़े विभव राम त्रिपाठी, राजू शर्मा, बिल्लू शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, अज्जू शर्मा, सुनील मिश्रा नीरज दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, आशीष तिवारी, मृदुल द्विवेदी, सुजीत द्विवेधी, गोल्ड़न पांडे, सूर्यकान्त गौतम, दीपक तिवारी, गीता पाठक, कल्पना दुबे ममता गर्ग, मंजूषा गौतम सहित समाज क़े लोग शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें-  MP Hospital: एमवाय अस्पताल में शुरू हुई ईआरसीपी मशीन, अब सस्ती होगी पेट की जांच
Exit mobile version