Breaking
14 Mar 2025, Fri

आज भी जारी रहा स्कूली वाहनों में हेल्पलाइन नंबरों के पंपलेट व पोस्टर चस्पा करने का सिलसिला, यातायात पुलिस ने तीन सैकड़ा वाहनों में चस्पा किए पंपलेट व पोस्टर

...

कटनी। स्कूली वाहनों सुरक्षा से संबंधित मोबाइल नंबरों के पंपलेट लगाने का काम आज दूसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर यातायात प्रभारी राहुल पांडे के द्धारा अपने मातहत अमले के साथ ज़िले भर में लगभग 3 सैकड़ा वाहनों में सुरक्षा संबंधी मोबाइल नंबर के पंपलेट चस्पा किए गए।

गौरतलब है कि कल बुधवार से इस अभियान की शुरूआत खुद पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने की थी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में थाना यातायात द्वारा यह नवाचार किया जा रहा है। जिसमें स्कूली वाहनों पर सड़क दुर्घटना एवं अन्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु स्कूली बसों में आवश्यक नंबर के पोस्टर व पंपलेट चस्पा किए जा रहे हैं।

जिससे कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे के स्कूल बस में किसी भी तरह कि खामी की शिकायत सीधा पुलिस कंट्रोल रूम कटनी व्हाट्सएप नंबर 7587615946, लैंडलाइन नंबर 07622-220412, थाना यातायात दूरभाष क्रमांक 07622-262220 पर कर सकते हैं।

बहरहाल आज यातायात अमले के द्धारा इस अभियान को जारी रखते हुए ज़िले भर में लगभग तीन सैकड़ा स्कूली वाहनों में इस आशय से संबंधित पंपलेट व पोस्टर चस्पा किए गए। यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम