katniमध्यप्रदेश

कटनी टैंट लाइट एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित जिला प्रतिभा सम्मान समारोह एवं फेडरेशन आफ मध्य प्रदेश टेंट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

कटनी टैंट लाइट एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित जिला प्रतिभा सम्मान समारोह एवं फेडरेशन आफ मध्य प्रदेश टेंट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारो व त्रिमासिक बैठक कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन के आयोजन में होटल टीजीएस में 10 अप्रैल 2025 को सानंद संपन्न हुआ*
इस आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवि जिंदल विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अनिल राव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री परमजीत सिंह खनूजा ने की
कार्यक्रम का संचालन युवा तुर्क श्री आशीष मल्होत्रा जी प्रदेश संगठन प्रभारी विस्तार एवं प्रचार के द्वारा किया गया
सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित के पश्चात संस्था सदस्य श्री कैलाश माल की सुपुत्री सप्तमी माल के द्वारा मनमोहन गणेश वंदना पर नृत्य कर ऐतिहासिक प्रस्तुति प्रस्तुत की सदन ने तालिया के गड़गड़ाहट से सप्तमी माल का अभिवादन किया
इसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवि जिंदल के द्वारा नवनिर्वाचित प्रांतीय समिति के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई इसके बाद नवनिर्वाचित समिति ने प्रांतीय बैठक की
कटनी की अतिथि देवो भव एवं सर्वधर्म समभाव का अनुसरण करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर से पधारे डॉ रवि जिंदल का कटनी राजस्थानी समाज के अध्यक्ष पवन बजाज राजस्थान ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रवीण बजाज, श्री सुबोध शर्मा जी एवं अन्य सहयोगियों ने स्वागत व सम्मान किया
गुड़गांव हरियाणा से पधारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय अनिल राव जी का कटनी यादव महासभा की तरफ से श्री बसंत यादव जी एवं उनके सहयोगियों ने अभिनंदन किया
*भोपाल से पधारे प्रांतीय अध्यक्ष श्री परमजीत सिंह खनूजा का कटनी सिख सभा के वरिष्ठ एम जे एस लांबा एवं साथियों ने सम्मान किया
भोपाल से ही पधारे प्रांतीय संयोजक आदरणीय रामबाबू जी शर्मा का अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओंकार गौतम जी मनोज बडगैंया जी एवं रामभुवन तिवारी अन्य साथियों ने सम्मान किया।

जबलपुर से पधारे प्रांतीय महासचिव आदरणीय प्रदीप अग्रवाल गुड्डा भैया का कटनी की अग्रवाल सभा के मोहित अग्रवाल एवं अन्य साथियों द्वारा सम्मान किया

वहीं भोपाल से पधारे प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री संजय जैन जी का कटनी के सकल दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार भाई संजय जैन जी, सौरभ जैन जी के द्वारा सम्मानित किया गया
इस स्वागत की परंपरा से मंच सहित संपूर्ण सदन हर्षित हो गया।
तत्पश्चात कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन जिले की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी के द्वारा मंच से सम्मानित कर कटनी को गौरवान्वित किया जिला
प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र थे
डॉक्टर पुष्पराज पटेल जी हृदय रोग चिकित्सक
डॉक्टर साहब ने अति व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद कटनी के टैंट व्यापारियों का मान रखते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी सहित वरिष्ठ समाजसेवी सुबोध शर्मा जीने डॉक्टर साहब को सम्मानित कर गौरवान्वित किया
चिकित्सा सेवा के लिए चैंलेज बने कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन के संरक्षक राष्ट्रीय कवि मनोहर मनोज ने डॉक्टर साहब के द्वारा दिए गए चिकित्सा की सेवाओं एवं प्राण रक्षा का उल्लेख किया।
जो वास्तव में मानव सेवा का अनुकरणीय कार्य था सदन की मांग पर राष्ट्रीय कवि मनोहर मनोज जी ने बहुत ही जबरदस्त कविता के माध्यम से जन समूह को हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया।
सम्मानित होने वाली जिला प्रतिभाओं में सर्व श्री ठाकुर राजेंद्र सिंह जिन्होंने कटनी जिले की ऐतिहासिक पुरातत्व जानकारियां एकत्रित कर कटनी जिले की अकूत पुरातत्व संपदाओं की जानकारी देने पर उन्हें सम्मानित किया
इसी प्रकार खेल में कटनी जिले का नाम रोशन करने वाले आलोक कुमार जोसेफ जिन्होंने प्रदेश राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप भोपाल में आयोजित थी लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर कटनी को गौरवान्वित करने पर सदन ने उन्हें भी सम्मानित किया
राकेश यादव जी जिन्होंने छठवीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता जो केरल में आयोजित रेस गोल्ड मेडल प्रथम स्थान ट्रिपल जंप में ब्रांच मेडल प्राप्त किया
आपको भी मंच ने सम्मानित किया
शैली गुप्ता जिसने सातवीं जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप देहरादून उत्तराखंड 78 किलो ग्राम वर्ग मे इंडिया के सैकड़ो प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए सातवां स्थान प्राप्त किया
आरुष आरोन जोसेफ ने मध्य प्रदेश इंटर जिला एथलेटिक चैंपियनशिप जो इंदौर में अंडर 20 वाले ग्रुप में 400 मीटर की दौड़ थी उसमें गोल्ड मेडल प्राप्त किया
प्रतीक त्रिपाठी अंदर 15 संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट जो रीवा में आयोजित थी प्रदीप त्रिपाठी ने चंबल संभाग से खेलते हुए 178 रन की पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच बने इसी क्रम में यश तिवारी अंडर 15 संभागीय टूर्नामेंट वह भी रीवा में आयोजित थी इसमें जबलपुर संभाग से खेलते हुए 94 रन की पारी खेली साथ ही 7 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच से नवाजे गए
सुमित सिंह जिन्होंने अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश का टीम का कटनी को गौरवान्वित किया
सुश्री मुस्कान विश्वास जिन्होंने अंडर 23 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर कटनी को गौरवान्वित किया।
*अंत में हजारों हृदयों की धड़कन डॉक्टर पुष्पराज सिंह जी पटेल हृदय रोग चिकित्सक का सम्मान राष्ट्रीय पार्टी एवं कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन के साथियों ने बड़ी ही गर्म जोशी से किया डॉक्टर पुष्पराज पटेल जी अति मृदुभासी गंभीर और बहुत ही दयावान चिकित्सक है ऐसी महान विभूति को कटनी टैंट लाइट एसोसिएशन ने सम्मानित कर स्वयं को सम्मानित किया है
आयोजन स्थल टी जी एस के संचालक एवं दीप टैंट लाईट के संचालक श्री कालू झामनानी एवं साउंड संचालक सोनू सोंधिया की उत्कृष्ट सेवाओं से आयोजन सफल हो सका इन्हें भी मंच ने सम्मानित किया
संपूर्ण मध्य प्रदेश से लगभग 150 टैंट व्यापारियो का महाकुंभ कटनी में प्रथम बार हुआ कटनी टैंट लाईट एसोसिएशन की मेजबानी में राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी ने कटनी के सभी सदस्यों भूरी भूरी प्रशंसा कर उन्हें सम्मानित किया यह पल कटनी के टेंट व्यवसाययों ही नहीं संपूर्ण कटनी के गौरव का था
आयोजन में कटनी के मीडिया के साथियों ने भी उपस्थिति दर्ज कर हमें सम्मानित किया
इस आयोजन को सफल बनाने में कटनी टैंट लाइट एसोसिएशन के सर्व श्री किशनचंद पंजवानी जी सौरभ जैन खीयल दास पंजवानी जी संजय तिवारी जी , राम मोटवानी यमुना प्रसाद केसरवानी गोपाल प्रजापति नरेश श्रीवास्तव संतोष निषाद संदीप गुप्ता सतीश खंपरिया लकी अग्रहरि मोनू गुप्ता पंकज अवस्थी मनीष निषाद इमामुद्दीन मामू केशव साहू सुनील रजक संजय सिंह मोना सोहन शोले कालू जमनी प्रेम वर्मा निलेश अग्रहरि अनिल असाटी शिवम पांडे राम भवन तिवारी नंदू गुप्ता पापा खान परसोत्तम पटेल राजू पटेल राजेश पांडे गिरवर साहू बलराम बर्मन राजकुमार गुप्ता रोहित अग्रवाल ने दिन-रात मेहनत करके आयोजन को सफल बनाया।
अंत में संस्था अध्यक्ष एवं प्रांतीय चेयरमैन श्री अजय सरावगी ने आभार व्यक्त किया
आयोजन में भारी संख्या में संस्था परिवार की मातृशक्ति की उपस्थिति ने चार चांद लगा दिए।

Back to top button