katniमध्यप्रदेश

रेल् सलाहाकार की नव गठित समिति की हुयी बैठक यात्री सुविधाओं पर हुआ विचार विमर्श

रेल् सलाहाकार की नव गठित समिति की हुयी बैठक यात्री सुविधाओं पर हुआ विचार विमर्

स्टेशन सलाहकार समिति की नवगठित समिति की प्रथम बैठक आज स्टेशन प्रबंधक कक्ष, कटनी जं. में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी मनोनीत सदस्यों का स्टेशन पर्यवेक्षकों से परिचय कराया गया तत्पश्चात स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं बेहतर करने हेतु सम्मिलित विचार विमर्श किया गया तथा मुख्य बिन्दुओं को लिपिबद्ध कर उच्चाधिकारियों के संज्ञानार्थ मंडल कार्यालय भेजा गया। बैठक में समिति के संयोजक संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक कटनी जं के अलावा एमजेएस लांबा, विनोद शर्मा, कमल केशव मोहनानी के साथ प्रिया श्रीवास्तव महिला सदस्य के तौर पर उपस्थित रहे। स्टेशन पर्यवेक्षक संजय कुमार, दिलीप भसानी,धीरेन्द्र दाहिया एवं बी पी सिंह शामिल हुए।

Back to top button