Latest

महापौर व निगमायुक्त ने की निगम के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा, अनाधिकृत कॉलोनियों के रहवासियों को विकास शुल्क जमा करनें हेतु शिविर लगाने के दिए निर्देश 

प्लानिंग के साथ पूर्ण होगा सीवर लाईन विस्तार का कार्य

कटनी। नगर की चिन्हित पात्र अनाधिकृत कॉलोनियों मंे निवासरत नागरिकों को नागरिक सुविधाएं तथा भवन अनुज्ञा के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करनें शासन के कॉलोनी डेवलपमेंट नियम के अनुसार शिविरों को आयोजन कर कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों सेेे विकास शुल्क की राशि जमा कराकर भवन निर्माण के लिए नक्शा पास करनें की प्रक्रिया पूर्ण की जाए ताकि शान और स्वाभिमान के साथ स्वयं के स्वीकृत नक्शे के मकान में कॉलोनी के रहवासी रह सकें। उक्त निर्देश महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें बुधवार को आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

 

शिविरों का करें पर्याप्त प्रचार-प्रसार

 

महापौर श्रीमती सूरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अनाधिकृत कॉलानी के रहवासियों हेतु विकास शुल्क की राशि जमा करने के लिए आयोजित किये जाने वाले शिविरों का निगम के माध्यम सहित समाचार पत्रों सोशल मीडिया प्लेटफार्म आदि के माध्यमों से पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए, तथा शिविरों का आयोजन स्थल एवं समय नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से निर्धारित किया जाए, ताकि अनाधिकृत कॉलोनी मंे रहने वाले अधिक से अधिक नागरिकों को शिविरों के आयोजन संबंधी पूर्व सूचना मिल सके और वे शिविर का भरपूर लाभ प्राप्त कर सके। नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्य में स्थानीय पार्षदों का सहयोग भी लिये जानें के निर्देश महापौर श्रीमती सूरी ने दिए। महापौर श्रीमती सूरी नें आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित होने वाले शिविरों में विकास शुल्क की राशि जमा करनें हेतु नियमानुसार किश्तों की सुविधा प्रदान करनें तथा निर्मित ई.डब्ल्यू.एस व एल.आई.जी, संरचनाओं के आधार पर नियमानुसार छूट का लाभ प्रदान करने की बात कही।

 

शीघ्रता से पूर्ण करें निर्माण कार्य

 

महापौर श्रीमती सूरी ने बैठक में नगर में छात्र छात्राओं के पठन-पाठन की सुविधा हेतु डीएमएफ मद के तहत नगर के के.सी.एस स्कूल में कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई। इसके अलावा अन्य विकास कार्यो के प्रस्ताव शीध्रता से तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। निगम मद से नगर के विभिन्न वार्डो में कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा कर आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्रता से कार्यो को पूर्ण करानें के निर्देश विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों का उद्देश्य जनता के जीवन स्तर को सुधारना है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि विकास कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर लिए जाएं।

 

जलप्लावन की न हो समस्या

 

महापौर श्रीमती सूरी ने बैठक के दौरान जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक कराये जानें वाले निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर आगामी वर्षा ऋतु में स्थल पर उत्पन्न होने वाली जलप्लावन की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जल निकासी की सुगम व्यवस्था हेतु नाला एवं शेष अन्य निर्माण कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करनें के निर्देश दिए। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित करनें के भी निर्देश महापौर ने दिए। बैठक में मार्ग के प्रभावितों को मुआवजा वितरण की कार्यवाही की समीक्षा की जाकर मुआवजा वितरण के कार्य में तेजी लानें के निर्देश दिए। बैठक में निगम के महत्वपूर्ण पत्राचारों एवं उनपर की गई कार्यवाही के संबध मंे भी विस्तार से चर्चा की जाकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

 

प्लान तैयार कर सीवर का कार्य

 

निगमायुक्त नीलेश दुबे ने शहर में कराये जाने वाले सीवर लाईन विस्तार के कार्य हेतु प्लानिंग के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए क्षेत्र के नागरिकों को पूर्व से कार्य के संबंध मंे सूचित करनें के निर्देश दिए। निगमायुक्त नें कार्य प्रारंभ होने वाले स्थलों का प्रचार -प्रसार के माध्यम से जानकारी आमजन तक पहुंचानें के निर्देश दिए ताकि आम नागरिकों को दिक्कतों का समाना न करना पड़े।

बैठक में निगम के विभाग प्रमुख उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, प्रभारी सहायक यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, आदेश जैन उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी, मोना कारेरा, मृदुल श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल, निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति, अंबिकेश तिवारी, राकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button