ग्राम पड़खुरी पर स्थित नीलकंठेश्वर धाम मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि पर्व का हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ समापन:, सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने दी भजनों की शानदार प्रस्तुत
कटनी।। ग्राम पड़खुरी पर स्थित नीलकंठेश्वर धाम मंदिर में आयोजित महाशिवरात्रि पर्व का हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया है। मंदिर परिसर में गुरुवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ रही। दिनभर पूजा अर्चना होती रही। अपराह्न 12 बजे से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। पंडितों ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। इसके बाद आशीर्वाद दिया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया। जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीलकंठेश्वर भक्ति धाम मे महाशिवरात्रि पर्व की धूम बनी रही जिसका समापन कार्यक्रम गुरुवार को मंदिर हवन कुटी मे सभी कार्यक्रमों की पूर्णाहुति के पश्चात दोपहर सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर द्वारा दी गईं सुंदर भजन प्रस्तुति और भोलेनाथ के गीत संगीत के साथ विशाल भंडारे के साथ किया गया. जिसमे स्थानीय लोगों सहित आसपास के क्षेत्र के आए गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी श्रद्धालु भक्तों ने विशाल भंडारे में प्रसाद पाकर धर्म लाभ अर्जित किया।
इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजक भक्ति धाम के संयोजक उधोगपति मदनलाल ग्रोवर ने जानकारी में बताया कि नीलकंठेश्वर भक्ति धाम ने 35 वी वर्षगांठ बडे ही धुमधाम से मनाई गईं। जिसमे प्रसिद्ध नीलकंठेश्वर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की गईं इस अवसर पर विशेष मेले का आयोजन भी किया गया।
महोत्सव के दूसरे एवम् अंतिम श्रद्धात्मिक कार्यों की पूर्णाहुति, भजन संध्या और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हवन पूजन के पश्चात सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर द्वारा
भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के आयोजक मदनलाल ग्रोवर ने पुरे कार्यक्रम का श्रेय अपने पिता और पूर्व मंत्री एवं विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक को दिया। इस दौरान भक्ति धाम के संयोजक उधोगपति मदनलाल ग्रोवर, रंजन बाबू ग्रोवर, रुद्राक्ष ग्रोवर के साथ उनके सहयोगी सहित जिले एवं आसपास के की सभी धर्म प्रेमी जनता की उपस्थिति रही. सभी ने कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित किया।।
You must be logged in to post a comment.