Breaking
13 Mar 2025, Thu

कटनी में सीजन का पहला मावठा गिरा, फसलों को फायदा

...

कटनी। वेदर सिस्टम सक्रिय होने से जिले में बारिश का दौर शुरू हो गया है। ठंड के इस सीजन का पहला मावठा शनिवार सुबह को गिरा। सुबह लगभग 6.30 बजे से गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हुई जो रुक-रुक कर अभी भी जारी है। इस दौरान ग्रामीण इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई। बारिश से वातावरण में ठिठुरन बढ़ी है। वहीं हवा चलने से पारे में हल्की गिरावट आई है। सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। बारिश होने से सुबह के समय शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है। शनिवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान हवाएं भी चल सकती है।

बारिश से फसलों को होगा फायदा

अचानक जिले में हुई बारिश से फसलों को फायदा होगा। इस समय गेहूँ और चना की फसल में पानी देने का काम चल रहा है। ऐसे में बारिश होने से फसलों को फायदा हुआ है। हालांकि किसानों को कीट व अन्य रोगों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।

31 दिसंबर से फिर पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

बादलों और हवा की गति धीमी होने से लोगों को राहत ठंड से राहत मिली थी। लेकिन 31 दिसंबर तक मौसम में फिर बदलाव होने का अनुमान है। सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेश समेत कटनी में कोहरे और ठंड का असर बढ़ जाएगा। नए साल में लोगों को कड़ाके की ठंड के दौर से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद जनवरी के पूरे महीने कंपकंपा देने वाली सर्दी पड़ने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें-  US Travel Ban on Pakistan: पाकिस्तानियों को अमेरिका में प्रवेश से रोकने का आदेश, ट्रंप का पाकिस्तान पर सख्त रुख

खरीदी केंद्रों में भीगी खुले में रखी धान

बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान धान खरीदी केंद्रों में देखने को मिल रहा है। जहां खुले में रखी धान बुरी तरह भीग गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद प्रशासन ने धान को सुरक्षित रखने के प्रबंध नहीं किए।

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक