आर्थिक तंगी से जूझ रहे कैंसर पीड़ित महिला क़े परिजनों ने लगायी मदद की गुहा
कटनी – शहर क़े बरगवा निवासी महिला पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही है उनके परिजनों क़े द्वारा अपनी पूरी जमा पूंजी से इलाज करा चुके है अब इलाज कराने की स्थिति स्थिति मे नहीं है उनके द्वारा शहर क़े समाजसेवी संस्थाओ समाजसेवीयो से अपील की है की उनके इलाज कराने क़े लिए मदद क़े हाथ आगे बढ़ाये जिससे एक जीवन बच सके जानकारी मे बताया गया है की मरीज – मनीषा रजक बरगवा निवासी कैंसर पीड़ित है जिनका भोपाल क़े जवाहर लाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल मे इलाज चल रहा है 9826119172 अमित देशराज गुप्ता क़े नम्बर पर मदद करने का आग्रह है