कटनी। सनशाइन एकेडमी रायबाड़ा में आज क्रिसमस सेलिब्रेशन बनाया गया। जिसमें सभी बच्चे लाल या सफेद ड्रेस में सांता जैसा बनकर आएं आज क्रिसमस सेलिब्रेशन बनाया गया। जिसमें सभी बच्चे लाल या सफेद ड्रेस में सांता जैसा बनकर आएं बच्चे सांता से मिलने के लिए बहुत उत्साहित थे सभी बच्चे रेड वेशभूषा में थे व उनमे से कई बच्चे सांता बनकर आये थे बच्चों को क्रिसमस की कहानी ड्रामा के माध्यम से शिक्षिकाओं द्वारा बताई गई ड्रामा के बाद शिक्षिकाओ ने ईशु के गीत गए व नृत्य किया। बच्चे सांता से मिलकर व सांता द्वारा दिये गए गिफ्ट्स को पाकर बहुत ही खुश नज़र आए। विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ने बच्चों का भरपूर उत्साह वर्धन किया। बच्चों ने क्रिसमस डे को बहुत एन्जॉय कियाऔर साथ ही साथ आज नए साल की कार्ड बनाने की गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने अपने अपने शिक्षकों के साथ काई सुंदर सुंदर कार्ड बनाया और हमें नए साल की बधाई भी दी सभी बच्चे इस गतिविधि को करने के लिए बहुत उत्साहित थे। सभी सनशाइनर्स ने आज खूब मस्ती की। स्कूल के सभी अध्यापकों ने बच्चों को सांता की जानकारी दी जिससे बच्चे बहुत खुश हुए। स्कूल के सभी अध्यापकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अध्यापकों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक शुरू हुआ। उन्होंने सभी बच्चों की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती जूही जैन और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शबनम अख्तर मौजूद रहीं। उन्होंने सभी बच्चों की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

By Vivek Shukla
28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक