बुजुर्ग ने की आत्महत्या: फांसी के फंदे पर लटकता मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,जांच में जुटी माधवनगर पुलि
कटनी।। माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग नगर नेपाली मुहल्ला में एक व्यक्ति का शव घर के बाजू वाले एक घर पर फांसी के फंदे पर लटकते मिला। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने परिजनों सहित पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि रात्रि के समय व्यक्ति घर के बाहर निकला था जों वापस नहीं लौटा, सुबह परिजनों ने खोज खबर की तो अपने ही घर के वाजु मे बनें एक घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। जब सुबह लोगों ने देखा कि
कंधी बर्मन उम्र 50 वर्ष फांसी पर लटका हुआ है। तब इस बात की जानकारी पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा बनाया गया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी भेजा गया है। पीएम के बाद शव कफन दफन के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि व्यक्ति ने आत्महत्या करने का कदम क्यों उठाया। इस मामले में मृतक कंधी बर्मन के पुत्र का कहना हैं कि उसके पिता रात के समय काम से लौट रहें थे जिस पर मोहल्ले के ही आकाश गाडरी और नेपाली ने पिता के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी जिसके बाद युवकों द्वारा बात विवाद करते हुए घर में पत्थर बाजी की गई। और लड़ाई झगड़ा किया गया रात के समय पिता खाना खाकर घर के बाहर निकले और फिर वापस नहीं लौटे जिसकी जानकारी सुबह लगी और पता चला की पिता कंधी बर्मन ने बाजू मे बने बर्मन के मकान मे जाकर फांसी लगा ली हैं, फांसी के फंदे पर लटके 50 वर्षीय व्यक्ति के दोनों पर जमीन पर थे, जिससे मृतक के पुत्र द्वारा अपने पिता की हत्या की आशंका जाहिर की जा रही हैं। युवक ने क्षेत्र के ही आकाश गाडरी और नेपाली पर अपने पिता की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिए जाने के बात कही। वही व्यक्ति ने फांसी क्यों लगाई है इस बात की जानकारी नही मिल पाई है। फिलहाल पुलिस के द्वारा पुरे मामले की जांच की जा रही है।