पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिलाध्यक्ष ने की पत्रकार वार्ता श्रद्वेय अटलजी की स्मृतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें कार्यकर्ता: दीपक टण्डन

पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिलाध्यक्ष ने की पत्रकार वार्ता श्रद्वेय अटलजी की स्मृतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें कार्यकर्ता: दीपक टण्ड
6 अप्रैल को जिले के सभी बूथों पर झंडा फहराकर मनाया जाएगा स्थापना दिवस,14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रत्येक बूथ पर मनाएंगे जयंती
कटनी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की। श्री टण्डन के साथ जिला प्रभारी संजय साहू, जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय, कार्यक्रम संयोजक रवि खरे, सह संयोजक अम्बरीष वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष श्री टण्डन ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम जिले के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। 3 एवं 4 अप्रैल को जिले सभी 26 ही मंडलों में मंडल बैठकें आयोजित की गईं जिनके सभी मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए गए। 6 अप्रैल को प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने निवास पर पार्टी का ध्वज लगाकर पूरे हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाएगे। साथ ही जिला कार्यालय की सजावट कर रंगोली सजाई जाएगी। कार्यकर्ताओं से आव्हान किया गया कि वह भाजपा ध्वज के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर ‘‘हैशटैग बीजेपी फॉर विकसित भारत’’ के साथ पोस्ट करेंगे। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष श्री टण्डन ने विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि 6 एवं 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर और 8-9 अप्रैल को मंडल व विधानसभा स्तर पर भाजपा की चुनावी सफलता, संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन एवं प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ विकसित भारत की ओर यात्रा जैसे विषयों पर नए प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे 7 से 12 अप्रैल के बीच जिला पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष दिन में 8 घंटे “बस्ती चलो अभियान“ के तहत सेवा बस्ती का दौरा कर मंदिर, अस्पताल, स्कूल व गलियों में स्वच्छता अभियान में भाग लें। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत करेंगे, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत कार्यालय का दौरा कर जल संरचनाओं की सफाई में सहभागिता, स्थानीय निवासियों की चौपाल का आयोजन तथा अलग-अलग समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के घर पहुंचना प्रमुख है। वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता, मीसा बंदी तथा कारसेवकों का सम्मान करने के साथ बूथ समितियों की बैठक आयोजित की जाएगी।
बाबा साहब की प्रतिमाओं को सफाई कर मनाएंगे दीपोत्सव
जिलाध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व 13 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ता उनकी प्रतिमाओं की सफाई करेंगे तथा संध्या के समय दीपोत्सव मनाएंगे है। 14 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूल परिसरों की सफाई एवं सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी का शताब्दी वर्ष समारोह मना रही है जिसके तहत 6 अप्रैल को जिला कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही पार्टी कार्यकर्ता श्रद्वेय अटल जी के पत्र, फोटो, वीडियो आदि के माध्यम से नए कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा l