katniLatest

Glorious history of Katni: क्विज के माध्यम से देश जानेगा कटनी का गौरवमयी इतिहास, प्रतिभागी हर दिन जीत सकेंगे 5500 रूपये की पुरस्कार राशि

Glorious history of Katni: क्विज के माध्यम से देश जानेगा कटनी का गौरवमयी इतिहास, प्रतिभागी हर दिन जीत सकेंगे 5500 रूपये की पुरस्कार राशि

Glorious history of Katni: क्विज के माध्यम से देश जानेगा कटनी का गौरवमयी इतिहास, प्रतिभागी हर दिन जीत सकेंगे 5500 रूपये की पुरस्कार राशि,  कटनी के गौरवमयी इतिहास, समृद्धशाली साहित्यिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक विरासत सहित पर्यटक स्थलों जैसी कई खूबियांे और खासियतों से युवा पीढ़ियों को अवगत कराने के लिए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की पहल पर एक बार पुनः सोमवार 10 जून से कटनी को जानें ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है।

10 जून से एक बार फिर शुरू होने जा रही है कटनी को जाने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता

जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की जा रही इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से देश – दुनिया के लोग कटनी की विधिताओं और विशेषताओ को बेहतर ढंग से और नये सिरे से जान सकेंगे।

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने संबंधी बैठक मे यह निर्णय लिया गया। बैठक मे जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, मानव जीवन विकास समिति के अध्यक्ष निर्भय सिंह, प्रभारी अधिकारी पर्यटन कमलेश सैनी, शिक्षाविद एवं इंटेक चेप्टर कटनी के मोहन नागवानी और स्थानीय होटल व रिसोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक मे सोमवार 10 जून से कटनी को जाने क्विज प्रतियोगिता शुरू करने का निर्णय लिया गया इसमें प्रतिदिन 5500 रूपये की पुरस्कर राशि प्रतिभागियों को प्रदान की जायेगी। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप मे दो हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 15 सौ रूपये व तृतीय पुरस्कार के तौर पर 1 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। जबकि प्रतिभागियों को 500-500 रूपये के दो सात्वनां पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। वीडियो फुटेेज के माध्यम से नगारिकों को कटनी के महत्वपूर्ण स्थलों एवं सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराने के उद्देश्य से ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्विज का आयोजन सोमवार से शुक्रवार तक किया जायेगा। शनिवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिन क्विज का आयोजन नहीं होगा। क्विज एवं ईनाम के संबंध में किसी विवाद की स्थिति में कलेक्टर कटनी का निर्णय अंतिम होगा। कटनी को जानो क्विज में https://katni.nic.in/events/k लिंक के माध्यम से भाग लिया जा सकता है।

बैठक मे होटल एसोसिएशन ने कटनी को जानो ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता से संबंधित वृत्तचित्र अपने रिसेप्शन के टेलिविजन और मॉल व सिनेमाहाल मे प्रर्दशित करने की सहमति दी। कलेक्टर ने सभी से आग्रह किया कि इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता मे अधिक से अधिक युवाओं और छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। बैठक मे इंटेक संस्था को कटनी जिले से संबंधित इतिहास एवं पर्यटन के सेपल बुक मुद्रित कराने पांच – पांच हजार रूपये की राशि की मंजूरी दी गई। इसके अलावा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाले शहडार के वन मे पर्यटन की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए तथा वन विभाग के अनुभूमि कार्यक्रम के तहत बच्चों को जंगल सफारी कराने हेतु कैल्ड्रीज इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा दिये जाने वाले वाहन से स्कूली बच्चों को जंगल भ्रमण कराया जायेगा। ताकि बच्चे प्रकृति से जुड़ाव महसूस कर सकें।

प्रतिभागी का भारत की नागरिकता होना जरूरी

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को भारत का नागरिक होना जरूरी है। इसके अलावा किसी प्रकार की कोई बाध्यता प्रतिभागी के लिए निर्धारित नहीं की गई है। किसी भी उम्र के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

रोजाना 55 सौ की पुरुस्कार राशि

प्रतिदिन प्रस्तुत सही जवाब के आधार पर रेंडमली विजेताओं का चयन किया जाएगा। जिसमें प्रथम स्थान में आने वाले प्रतिभागी के लिए 2000 रूपए, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 1500 और 1000 रूपये की पुरस्कार राशि से नवाजा जायेगा। जबकि पांच-पांच सौ रूपये के दो सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।

बच्चों और युवाओं के लिए लाभकारी होगी यह प्रतियोगिता

उल्लेखनीय है कि कटनी को जानो प्रतियोगिता बच्चों और युवाओं के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई और युवा पीढ़ी कटनी के पर्यटन स्थलों की कई रोचक जानकारियों से रूबरू होंगे। ऑनलाइन क्विज के माध्यम से आम जनमानस को कटनी के साहित्यिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक, आदि क्षेत्र के कई रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियों से परिचित हो सकेंगे। साथ ही बच्चे गर्मी की छुट्टी का सदुपयोग भी कर पाएंगे।

इसके अलावा बैठक मे बांण सागर बैक वाटर टापू के विकास और भूतातालाब के सौदर्यीकरण और यहां पर्यटक सुविधाओं के विकास एवं विस्तार पर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

Back to top button