कटनी। शहर की अराजक यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने यातायात पुलिस के द्धारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के दिशा-निर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गतदिवस यातायात पुलिस द्वारा यात्री बसों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। चैकिंग दौरान बस क्रमांक एम.पी.30पी-1010 को रोककर बस के दस्तावेज चैक किए गए। दस्तावेजों की जांच के दौरान बस बिना परमिट के चलते पाई गई। यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि बिना परमिट बस का संचालन पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 10 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।