Breaking
13 Mar 2025, Thu

वो बॉलीवुड स्टार जिसने प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड से की शादी, बॉयफ्रेंड छीनने वाली कहा, तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब

...

वो बॉलीवुड स्टार जिसने प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड से की शादी, बॉयफ्रेंड छीनने वाली कहा, तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब अपनी जिंदगी में कुछ वक्त के लिए प्रीति जिंटा ने लार्स जेल्डसन नाम के शख्स को डेट किया था. पर उस शख्स से शादी सुचित्रा पिल्लई ने की. इसके बाद उन्हें बॉयफ्रेंड छीनने वाली कहा गया. अब कई सालों के बाद सुचित्रा पिल्लई ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी है.

अब वीवो की इस स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा 3D AMOLED डिस्प्ले, जाने कितनी होगी कीमत

प्रीति जिंटा और उनके ब्रेकअप के बारे में

उन्होंने प्रीति जिंटा और उनके ब्रेकअप के बारे में भी बात की है. वो एक्ट्रेस, जिसने प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड से की शादी, ‘बॉयफ्रेंड छीनने वाली’ कहा गया, तो दिया ऐसा जवाब

वो बॉलीवुड स्टार जिसने प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड से की शादी, बॉयफ्रेंड छीनने वाली कहा, तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब

प्रीति जिंटा

सुचित्रा पिल्लई इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ वेब सीरीज़ द ब्रोकन न्यूज 2 को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज़ को काफी पसंद किया गया है. 53 साल की सुचित्रा कई सालों से इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने अभिषेक बच्चन की फिल्म बस इतना सा ख्वाब है और सैफ अली खान, आमिर खान और अक्षय खन्ना स्टारर दिल चाहता है में भी काम किया.

पापा की परियों का दिल चुराने आ गया brand कैमरा कॉलिटी वाला OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone

पर्सनल लाइफ को लेकर वो विवादों में ज़रूर रहीं

मगर उनके करियर को कभी वो उड़ान हासिल नहीं हो पाई, जिसकी उन्होंने तमन्ना की थी. हालांकि पर्सनल लाइफ को लेकर वो विवादों में ज़रूर रहीं. अब उन्होंने सालों पुराने प्रीति जिंटा से जुड़े एक विवाद पर सफाई दी है.

बॉयफ्रेंड छीनने वाली

सुचित्रा पिल्लई पर एक वक्त ‘बॉयफ्रेंड स्नैचर’ (बॉयफ्रेंड छीनने वाली) का आरोप लगा था. आरोप था कि उन्होंने प्रीति जिंटा के बॉयफ्रेंड को उनसे छीन लिया था. दरअसल रिपोर्ट की मानें तो प्रीति जिंटा ने कुछ वक्त के लिए लार्स जेल्डसन (Lars Kjeldsen) नाम के शख्स को डेट किया था. बाद में उनका ब्रेकअप हुआ तो सुचित्रा पर उनका रिश्ता तोड़ने का इल्जाम लगा.

44W fast charger के पेश हुआ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला Vivo Y36 Smartphone

https://yashbharat.com/vivo-y36-smartphone-with-8gb-ram-and-128gb-storage-launched-with-44w-fast-charger/

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम