Breaking
14 Mar 2025, Fri

देखें Video लाहौर स्टेडियम में आयोजकों की बड़ी चूक: मैच से पहले बज गया भारत का राष्ट्रीय गीत ‘जन गण मन, फिर क्या हुआ

PAK vs BAN: नौ दिन में खत्म हुआ पाकिस्तान का सफर, बिना कोई मैच जीते बाहर हुआ गत चैंपियन, अंक तालिका में सबसे नीचे
...

देखें Video लाहौर स्टेडियम में आयोजकों की बड़ी चूक: मैच से पहले बज गया भारत का राष्ट्रीय गीत ‘जन गण मन, फिर क्या हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्‍लैंड और आस्‍ट्रेलिया का मैच। भारतीय राष्‍ट्रगान बजा तो मौजूद भीड़ हैरान रह गई। आयोजकों को इस गलती का एहसास हुआ तो रोका।

Yashbharat.com
लाहौर स्टेडियम में आयोजकों की बड़ी चूक: मैच से पहले बज गया भारत का राष्ट्रीय गीत ‘जन गण मन, https://yashbharat.com/the-big-lapse-of-organizers-at-lahore-stadium-was-rang-before-the-match/फिर क्या हुआ
7 घंटे पहले

शनिवार, 22 फरवरी को लाहौर में कुछ ऐसा हुआ कि मैदान और टीवी के सारे दर्शक दंग रह गए।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले लाहौर में गलती से ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान की जगह भारतीय राष्ट्रगान बजा दिया गया।

 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद भीड़ हैरान रह गई, लेकिन आयोजकों को इस गलती का एहसास हुआ और उन्होंने भारतीय राष्ट्रगान को रोक दिया।

 
इसे भी पढ़ें-  यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दोहरा चरित्र: सऊदी में शांति की बात, रूस में तबाही

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि