Latest
सिम्स और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही: सस्ती जीवन रक्षक दवाएं नहीं लिख रहे, मरीज परेशान
सिम्स और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही: सस्ती जीवन रक्षक दवाएं नहीं लिख रहे, मरीज परेशान

सिम्स और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही: सस्ती जीवन रक्षक दवाएं नहीं लिख रहे, मरीज परेशान। तमाम कोशिशों के बाद एक बार फिर सिम्स और जिला अस्पताल के डॉक्टर्स अपने पुराने रवैए पर आ गए हैं। वो जेनरिक दवाओं की जगह ब्रांडेड दवाएं लिखने लगे हैं। ऐसे में रियायती दर पर जेनरिक दवा उपलब्ध होने के बाद भी यह लोगों की पहुंच से दूर है।
सिम्स और जिला अस्पताल में धनवंतरी मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा है। साथ ही पीएम मोदी का जन औषधि केंद भी संचालित है। यहां पर सस्ती जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हैं। मगर, इसके बाद भी डॉक्टर जेनरिक दवाएं मरीजों को नहीं लिख रहे हैं।