Breaking
14 Mar 2025, Fri

पुलिस-पब्लिक जन संवाद से लोगों को राहत मिले, यही उद्देश्य-SP

...

कटनी। जनसंवाद कार्यक्रम से जिले वासियों को कितनी समस्याओं से छुटकारा मिला है। मैं हर बार इसकी जानकारी लेने यहां आता हूं। पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि जिले की जनता को उनकी समस्याओं से राहत मिले। यह बात पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन ने कोतवाली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित नगर वासियों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि नगर में कहीं सट्टा चल रहा हो या फिर अवैध शराब बेची जा रही हो तो आप लोग इसकी जानकारी दें। जिससे अवैध धंधा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके। जन संवाद में श्री रंजन ने कहा कि आप लोगों को कोई भी समस्या हो तो उसे खुलकर बताएं जिससे उनका निदान किया जा सके। शहर में स्थित अधिकांश बैंकों के पास पार्किग की व्यवस्था नहीं है, पार्किग व्यवस्था की जाए।

उपस्थित लोगों की इस मांग पर श्री रंजन ने कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा व यातायात प्रभारी राहुल पांडे को बैंक शाखा प्रबंधक को नोटिस देकर पार्किग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आज पूरे जिले के थानों में जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधिकारियों ने जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित जनता की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के निर्देश मातहत पुलिसकर्मियों को दिए।

कोतवाली में स्वयं पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन उपस्थित होकर जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही माधवनगर, कुठला, रंगनाथनगर, एनकेजे थानों में भी जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। माधवनगर में टीआई मनोज गुप्ता, कुठला में टीआई अभिषेक चौबे, रंगनाथनगर में उपनिरीक्षक नवीन नामदेव व एनकेजे में उपनिरीक्षक नीरज दुबे लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनके निराकरण के प्रयास शुरू किए। इसके अलावा जिले के ग्रामीण थानों में भी जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम