युवती के साथ बलात्कार कर गर्भवती करने वाला आरोपी पुरूष व गर्भपात कराने वाली महिला गिरफ्तार, गये जेल
अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में थाना माधवनगर पुलिस ने युवती के साथ बलात्कार के आरोपी और गर्भपात कराने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
थाना माधवनगर पुलिस ने 22 वर्ष की युवती के साथ बलात्कार कर गर्भवती करने वाले आरोपी एवं युवती का गर्भपात कराने वाली आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार किया है। घटना का विवरणः*- घटना करीबन 04 माह पूर्व की है जब आरोपी व्दारा अपने पड़ोस में रहने वाली युवती जब दूसरो के घर का घरेलू काम करके वापस आ रही थी तब आरोपी ने युवती को रास्ते में रोककर अपनी पहली पत्नी से परेशान होकर तलाक देना है कहकर युवती को शादी करने का बोलकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और जब वह गर्भवती हो गयी तब आरोपी अपनी पत्नी के साथ मिलकर 04 माह से गर्भवती युवती के साथ मारपीट करके उसका जबरदस्ती गर्भपात करा दिया इसके बाद युवती ने घटना की बात अपने परिजन माँ को बतायी और माँ के साथ थाना पर रिपोर्ट करायी जिस पर थाना माधवनगर पुलिस ने तत्काल अप. क्रं. 134/25 धारा– 64(1),89,115(2),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पुरूष छोटू बर्मन पिता कंधी बर्मन उम्र- 28 साल निवासी माधवनगर और उसकी पत्नी रेनू बर्मन पति छोटू बर्मन उम्र- 25 साल निवासी माधवनगर की पता तलाश कर अविलंब गिरफ्तार कर लिया जिनके मेडीकल परीक्षण बाद आरोपी को जिला न्यायालय कटनी पेश किया गया है। जहाँ से माननीय न्यायालय कटनी ने आरोपी पति व उसकी पत्नी को जेल भेज दिया।
महत्वपूर्ण भूमिकाः– थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही में उनि रूपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास, कृष्ण कुमार तिवारी, महिला आरक्षक दीक्षा भट्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।