
कटनी। सतगुरू बाबा थॉवरदास जी का 244वाँ जन्मोत्सव 07 से 13 अप्रैल 2025 तक श्री मेहड़ दरबार कटनी में आयोजित। सिंध प्रांत के दादू जिले के मेहड़ शहर की प्रसिद्ध श्री मेहड़ दरबार की चौथी पातशाही सतगुरू बाबा थॉवरदास साहब जी का जन्म 13 अप्रैल 1783 को बैसाखी के शुभ दिन अमृत बेला में श्री भवानीमल ठकुर के घर में हुआ था।
जन्मोत्सव कार्यक्रम
जन्मोत्सव कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम व श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत:
- 07 अप्रैल 2025, दिन सोमवार को प्रातः 9 बजे से श्री सुखमनी व जपुजी साहब का पाठ आरंभ होगा
- 10 बजे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गुरू का साप्ताहिक पाठ आरंभ होगा
- रोजाना प्रातः एवं सायंकाल नित्यनेम वाहि गुरु जाप शब्द कीर्तन आध्यात्मिक सत्संग एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व गुरू देवों की आरती अरदास का आयोजन होगा
विशेष कार्यक्रम
- दिनांक 06 अप्रैल, रविवार को सायंकाल 5 बजे से 7 बजे तक श्रीराम नवमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया
- दिनांक 12 अप्रैल, शनिवार को बाबा थॉवरदास जी के जन्मोत्सव के लाडा (हर्ष गीत) का कार्यक्रम सायं 6 बजे से आयोजित होगा
- दिनांक 13 अप्रैल, रविवार बैसाखी के शुभ दिन प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक सत्संग भजन कीर्तन के बाद दोपहर 11 बजे से गुरु का लंगर (आम भंडारा) आयोजित होगा
समापन कार्यक्रम
- दिनांक 13 अप्रैल को सायंकाल 5 बजे से वाहिगुरू जाप बाबा थॉवरदास महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन एवं 244 दीपकों से समाधि स्थल पर गुरू देवों की महाआरती की जायेगी
- जन्मदिन का केक काटकर बधाई गीत गाये जायेंगे व छप्पन भोग प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरण व सेवकों का भंडारा आयोजित होगाधर्मप्रिय जनों से श्री मेहड़ दरबार की दादी साहिबा नानकी देवी एवं दरबार के संत साई नारायण दास बाबा थॉवरदास सेवा मंडल कटनी ने निवेदन किया है कि इस महान संत के जन्मोत्सव के हर कार्यक्रम में पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त कर अपना जीवन सफल बनायें।