टेक कंपनियों ने संभाली स्टॉक मार्केट की वैतरणी: सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी का दौर जारी है। शेयर बाजार ने मंगलवार को फिर उड़ान भरी. BSE Sensex और NSE Nifty दोनों की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ हुई है, जबकि सोमवार को अमेरिका में मंदी की आहट के चलते बाजार में भारी तबाही देखी गई थी. बाजार में गिरावट का असर ये था कि एक दिन में ही निवेशकों के 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक डूब गए थे. वहीं मंगलवार को बाजार खुलने के बाद 10 मिनट के अंदर ही उन्होंने 7 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी की है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स मंगलवार को 1,098.68 पॉइंट चढ़कर 79,852.08 अंक पर खुला. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयर का इंडेक्स निफ्टी भी 327 पॉइंट की रिकवरी के साथ 24,382.60 अंक पर खुला.
बाजार में मचा था त्राहिमाम
सोमवार को सेंसेक्स 2,222.55 पॉइंट यानी 2.74 प्रतिशत लुढ़क कर 78,759.40 अंक पर बंद हुआ था. ये बीते एक महीने में सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट थी. इतना ही नहीं 4 जून 2024 को देश में नई सरकार के परिणामों का ऐलान होने के बाद ये स्टॉक मार्केट में सबसे बड़ी गिरावट थी.
4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सेंसेक्स एक दिन में 2,686.09 अंक टूटकर 78,295.86 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह सोमवार को निफ्टी 50 भी 662.10 अंक यानी 2.68 प्रतिशत का गोता लगाकर 24,055.60 अंक पर बंद हुआ.
10 मिनट में हुई 7.27 लाख करोड़ की रिकवरी
सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट के बाद जहां बीएसई का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) 15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा गिर गया था. निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था. वहीं मंगलवार सुबह में मार्केट ने रिकवरी दर्ज की और एक झटके में निवेशकों ने 7.27 लाख करोड़ कर कमाई कर ली.
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार को 4,41,84,150.03 करोड़ रुपए था, जो मंगलवार सुबह मार्केट खुलने के बाद 4,49,11,923.25 करोड़ रुपए हो गया. इस तरह 10 मिनट में निवेशकों ने 7,27,773.22 करोड़ रुपए की रिकवरी की.
टेक कंपनियों ने बचाई मार्केट की लाज
अगर मार्केट के रुख को देखें तो टेक कंपनियों ने शेयर बाजार की लाज मंगलवार को बचा ली. टॉप गेनर टेक महिंद्रा रही, जिसका शेयर 2.39 प्रतिशत तक चढ़ गया. इसके अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजीस, इंफोसिस और टीसीएस जैसी कंपनियों के शेयर भी ग्रीन जोन में रहे. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी ऑटो कंपनियों के शेयर में भी बढ़ोतरी देखी गई.