कटनी। सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म दिवस दूरस्थ आदिवासी अंचल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवा में उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। आयोजन की शुरुआत डॉ राधाकृष्णन के तैलचित्र पर प्रभारी प्राचार्य विपिन तिवारी द्वारा माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
तत्पश्चात शिक्षक दिवस की शुरुआत कैसे हुई इस पर भी छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया गया। वही उज्जैन में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किए गए शिक्षकों के सम्मान का लाइव प्रसारण भी विद्यालय में किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों को माल्यार्पण तिलक वंदन से स्वागत किया और उपहार स्वरूप गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के जयप्रकाश पटेल, अनिल यादव, शिवाकांत मिश्रा, रामकेत शास्त्री, धर्मेंद्र सिंह, पवन दुबे, प्रीति विश्वकर्मा, आरती पटेल, सोने सिंह उपस्थित थे।