Breaking
15 Mar 2025, Sat

Teacher Transfer News MP में 1 से 10 अगस्त तक शिक्षकों के ट्रांसफर, अतिशेष शिक्षक वाले जिलों और संभाग में स्थानांतरण नहीं

...

Teacher Transfer News प्रदेश के प्राथमिक, सहायक और प्रयोगशाला शिक्षकों के ट्रांसफर से बैन हट गया है। MP में 1 से 10 अगस्त तक शिक्षकों के ट्रांसफर होंगे। अतिशेष शिक्षक वाले जिलों और संभाग में इस बार स्थानांतरण नहीं हो पाएगा।

इस संबंध में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग आदेश जारी कर दिया है। इस बार सिर्फ 5% ही ट्रांसफर होंगे इससे पहले 15% तक ट्रांसफर होते थे। जिले के अंदर प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से स्थानांतरण होंगे। सभी के स्थानांतरण एक संभाग से दूसरे संभाग बहुत जरूरी स्वैच्छिक स्थानांतरण विभागीय मंत्री के प्रशासकीय अनुमोदन से होंगे। इन सब के आदेश शिक्षा पोर्टल पर होंगे। जारी तबादला नीति के तहत किसी भी स्कूल के शिक्षक विहीन नहीं किया जाएगा।

प्रदेश के कई बड़े शहरों में अतिशेष शिक्षकों की भरमार है। भोपाल जिले में ही उच्च माध्यमिक और प्राथमिक अतिशेष शिक्षकों की संख्या 1026 है, जिसमें 350 प्राथमिक अतिशेष शिक्षक है। एक जिले से दूसरे जिलों में तबादले स्कूलों में खाली पदों की उपलब्धता के आधार पर ही होंगे।

 
इसे भी पढ़ें-  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक,एमआईसी सदस्यों व पार्षद जनों द्वारा महिलाओं का सम्मान कर दी शुभकामनाएँ

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम