27 किलोमीटर माइलेज के साथ आई Tata की 5 सीटर SUV Tata Harrier XT BSIV 1956 cc इंजन के साथ

27 किलोमीटर माइलेज के साथ आई Tata की 5 सीटर SUV Tata Harrier XT BSIV 1956 cc इंजन के साथ जानकारी के लिए बता दें की अब ये गाड़ी की इतनी कम रेंज में मिलने की मुख्य वजह ये है कि अब ये एक Second Hand गाड़ी जो फर्स्ट ओनर के दौरान 57,253 km तक चलाई जाएगी। अगर आप भी बहुत टाइम से dhasu फीचर्स वाली कार लेने की सोच रहे हो तो अब ये कंपनी की गाड़ी बहुत ही अच्छी हो सकती है।
Tata Harrier XT BSIV का इंजन
Tata Harrier XT BSIV के इंजन कीअगर बात करें तो आपको सबसे पहले 1956 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन भी नजर आएगा। जो 138.01 bhp की अधिकतम पावर तथा 350 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा। साथ ही साथ आपको ये एक 5 सीटर SUV गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Tata Harrier XT BSIV के फीचर्स
Tata कंपनी के अंतर्गत आने वाली Tata Harrier XT BSIV गाड़ी के फीचर्स की अगर बात करें तो आपको एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, कुल दो एयरबैग्स, सेंटर लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, टायर प्रेशर मॉनिटर, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, एंटी थेफ्ट डिवाइस, रियर कैमरा, EBD जैसे फीचर्स भी नजर आएंगे।
Traffic नियम हेलमेट पहनने वाले वाहन चालकों का चालान कटेगा जानिए ये नया नियम