Breaking
13 Mar 2025, Thu

Tata Nexon Top Selling Car टाटा नेक्सॉन बिकने में NO.,मारुति स्विफ्ट डिजायर से लेकर ब्रेजा पीछे

...

Tata Nexon Becomes Top Selling Car Of India: पिछले महीने, यानी दिसंबर 2023 में टाटा नेक्सॉन को 15,284 ग्राहकों ने खरीदा। दिसंबर 2022 में नेक्सॉन की 12,053 यूनिट बिकी थी, ऐसे में इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री में सालाना रूप से 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नेक्सॉन की मंथली सेल में मामूली रूप से गिरावट आई है। नवंबर 2023 में इसे 15,311 लोगों ने खरीदा था।

साल के आखिरी महीने में भारतीय कार बाजार में पहली बार टाटा नेक्सॉन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। सबसे दिलचस्प यह रहा कि नवंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर दिसंबर में टॉप 10 कारों की लिस्ट में भी जगह नहीं बना पाई।

बीते दिसंबर में टाटा नेक्सॉन एसयूवी सबसे ज्यादा बिकी और इसने मारुति की टॉप सेलिंग सेडान डिजायर (Dzire) के साथ ही टाटा पंच (Tata Punch), अर्टिगा (Maruti Ertiga), मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza), मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio), मारुति बलेनो (Maruti Baleno), हुंडई वेन्यू (Hyundai venue) और मारुति ईको (Maruti Eeco) जैसी सेगमेंट बेस्ट यात्री वाहनों को पछाड़ दिया। आइए, आपको बीते दिसंबर 2023 की टॉप 10 कारों के बारे में बताते हैं।

मारुति सुजुकी डिजायर लगातार दूसरे महीने सेकंड पोजिशन पर

मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग सेडान कार डिजायर बीते दिसंबर में दूसरे नंबर पर रही। मारुति सुजुकी डिजायर को पिछले महीने 14012 ग्राहकों ने खरीदा। दिसंबर 2022 के मुकाबले दिसंबर 2023 में डिजायर की बिक्री में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर 2022 में 11,997 ग्राहकों ने डिजायर खरीदी थी।

इसे भी पढ़ें-  CT FINAL रोहित शर्मा फिर हारे टॉस, न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी India vs New Zealand

तीसरे नंबर पर पहुंची टाटा पंच

टाटा पंच बीते महीने तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही और इसे 13,787 ग्राहकों ने खरीदा। टाटा पंच की बिक्री में दिसंबर 2022 के मुकाबले 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, मंथली सेल में भारी गिरावट आई है। नवंबर 2023 में 14383 लोगों ने पंच खरीदी थी।

चौथे नंबर पर पहुंची Maruti Suzuki Ertiga

दिसंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर 7 सीटर कार अर्टिगा चौथे स्थान पर रही। अर्टिगा को पिछले महीने 12975 ग्राहकों ने खरीदा और यह 6 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। बीते नवंबर 2023 में 12,857 ग्राहकों ने मारुति अर्टिगा खरीदी थी।

टॉप 10 में मारुति सुजुकी की 6 अलग-अलग सेगमेंट की कारें

बीते दिसंबर 2023 की टॉप 10 कारों में 6वें नंबर पर Maruti Swift रही, जिसे 11,843 ग्राहकों ने खरीदा। स्विफ्ट की बिक्री में 2 फीसदी की सालाना कमी हुई है। इसके बाद Mahindra Scorpio सीरीज की एसयूवी रही, जिसे 11,355 ग्राहकों ने खरीदा। Maruti Baleno प्रीमियम हैचबैक 8वें स्थान पर रही और इसे 10,669 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद 9वें स्थान पर Hyundai venue रही, जिसे 10,383 लोगों ने खरीदा। बीते दिसंबर की 10वीं बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Eeco रही, जिसे 10,034 ग्राहकों ने खरीदा।

Tata Nexon: प्राइस और माइलेज

देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सॉन की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होकर 15.50 लाख रुपये तक जाती है। नेक्सॉन पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में है और इसकी माइलेज 24.08 kmpl तक की है।

इसे भी पढ़ें-  फर्जी लाइसेंस पर हथियार खरीदकर बदमाशों को बेचने वाले दो सप्लायर गिरफ्तार, आरोपी का पिता पाकिस्तान से करता था हथियारों की तस्करी

Maruti Brezza पहुंची 5वें नंबर पर

मारुति सुजुकी की पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा बीते दिसंबर में 5वें नंबर पर रही। ब्रेजा को पिछले महीने 12884 ग्राहकों ने खरीदा और यह 15 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। हालांकि, मंथली सेल में गिरावट आई है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम