ग्राम बिचुआ में तक्षशिला बाल निकेतन ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस। तक्षशिला बाल निकेतन में बाल दिवस समारोह: बच्चों ने जमकर झूमे, गीत गाए और भाषण दिए। ग्राम बिचुआ के तक्षशिला बाल निकेतन में बाल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और भारत माता के चरणों में तिलक वंदन और पुष्पों से अभिनंदन से हुई। इसके बाद देश के महापुरुषों को पुष्पहार अर्पित कर नमन किया गया।
बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया:
गीत गायन
चुटकुले सुनाए
भाषण दिए
राष्ट्रगीतों, देशभक्ति गीतों और प्रेरक, हास्य फिल्मी गीतों पर नृत्य किया
विद्यालय की प्राचार्या साधना तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “जीवन की सच्ची खुशी अनुभूति अगर कही होती है तो बच्चों के साथ।” उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें, सबका सम्मान करें और अपना नाम रोशन करें।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को स्वल्पाहार कराया गया। ग्राम बिचुआ में तक्षशिला बाल निकेतन ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस
[…] […]