कटनी में मासूम की रेप के बाद हत्या के आरोपी को फांसी की सजा

कटनी । पांच माह में जिले में दूसरी फांसी की सजा के बाद कटनी एक बार फिर पूरे देश मे चर्चा में है। 27 जुलाई को पांच दिन की सुनवाई के बाद एक मासूम से रेप के प्रयास में आरोपी को मृत्युदंड की सजा पहले ही हो चुकी है। आज फिर अदालत ने बलात्कारी को मृत्युदंड की सजा सुनाई।
मामले के अनुसार 6 वर्षीय बच्ची से रेप कर हत्या करने वाले आरोपी को उक्त मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है। आरोपी ने बच्ची से रेप के बाद चाकू से गला रेत कर मौत के घाट उतारा था जिसका बोरे में बन्द कर शव को कुए में फेंका दिया था। घटना 5 जून 2018 की है। आरोपी का नाम कल्लू उर्फ श्याम सिंह उम्र 22 वर्ष, स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र चरगंवा ग्राम का निवासी है वारदात भी इसी गांव में घटित हुई थी। फांसी की सजा उक्त प्रकरण माननीय विशेष न्यायालय पाक्सो का निर्णय है, शासन द्वारा उपसंचालक लोक अभियोजन विजय कुमार उइके और DPO हनुमंत किशोर शर्मा ने पैरवी की है ।