Site icon Yashbharat.com

Katni यातायात पुलिस व नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्यवाही

       

कटनी । आज यातायात पुलिस व् नगर निगम अतिक्रमण दस्ता ने थाने तिराहे से जिला अस्पताल रोड में दुकानों के बाहर किये अतिक्रमण पर ताबड़तोड़ कार्यबाही की।  दुकानों के बाहर रखे स्टेण्ड बैनर टेबल जप्ती की कार्यबाही के दौरान यातायात प्रभारी राहुल पांडे स्टाफ सहित मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें-  कटनी सहित इन जिलों में मार्च माह में अवकाश दिनों में बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे
Exit mobile version