Breaking
14 Mar 2025, Fri

मतदाता दिवस पर आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह

...

मतदाता दिवस पर आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारो

💐कटनी /उपनग रीय क्षेत्र स्थित शासकीय नवीन माध्यमिक शाला न्यू कटनी जंक्सन में मतदाता दिवस पर मतदातओं को जागरूक करने के लियेउन्हें सक्रिय और लोकतंत्र के प्रति जबाबदेह बनाने के लिये शालेय प्रभारी प्रधान अध्यापिका श्रीमती कविता जैन और वरिष्ठ शिक्षक कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में विद्यालय में आयोजित विविध कार्यक्रमों की कड़ी में वार्ड पार्षद के मुख्य आतिथ्य में महत्वपूर्ण शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विद्यालयीन शिक्षकों और क्षेत्रीय मतदाताओं ने इस कि बात कि शपथ लिये कि भारतीय लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के लिये वे स्वयं तो मतदान करेंगे ही, साथ में सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे. इस अवसर पर बी.एल.ओ.श्रीमती मोहना जरगर सोनी,रेखा विश्वकर्मा, जितेंद्र दुबे, अजय पटेल,रश्मि विश्वकर्मा, मनीषा काँबले,के अलावा नीलम श्रीवास, लक्ष्मीबाई रजक,चंद्र प्रभा,श्रीमती नीतू दाहिया, हेमलता रै कवार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

 
इसे भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान: मतांतरण के दोषियों को फांसी की सजा

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि