स्वाति मालीवाल: AAP के लिए बनी काल। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत के कई कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन इस जीत की नैरेटिव गढ़ने में सबसे बड़ी भूमिका स्वाति मालीवाल ने निभाई है. कभी अरविंद केजरीवाल की खास माने जाने वालीं स्वाति ने इस चुनाव में सीधे तौर पर तो बीजेपी का प्रचार नहीं किया, लेकिन उन्होंने आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ खुले तौर पर मोर्चा खोले रखा।
बीजेपी की जीत के बाद स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें महाभारत काल के द्रौपदी की तस्वीर है. स्वाति ने लिखा है कि अंहकार तो रावण का भी नहीं रहा, तो आम लोगों का क्या रहेगा?
मई 2024 में आप से बागी हो गई थीं मालीवाल
जनवरी 2024 में आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजा. मार्च 2024 में जब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई तो स्वाति मालीवाल विदेश निकल गईं. मालीवाल ने उस वक्त व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था. मई में केजरीवाल जब जेल से बाहर आए, तो स्वाति उनसे मिलने पहुंची थीं.