शादी की खुशियों में अचानक मातम: घोड़ी पर बैठे दूल्हे की स्वागत द्वार पर मौत, परिवार में शोक की लहर!। बाराती नाच रहे थे, दूल्हा दुल्हन को वरमाला के लिए स्टेज पर ले जाने की तैयारी थी। जैसे ही दूल्हा ने तोरण मारा तो उसे घोड़ी पर ही अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। पल भर में ही सारी खुशियां मातम में बदल गई। स्वजन तुरंत दूल्हे को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। मृतक दूल्हा एनएसयूआई का पूर्व जिला अध्यक्ष था।
जानकारी के मुताबिक घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब बारात दुल्हन के घर पहुंची थी, तभी दूल्हे ने दरवाजे पर तोरण मारा, और दूल्हा घोड़ी से उतरकर डांस करने लगा।
डांस करने के बाद दूल्हा वापस घोड़ी पर चढ़कर बैठ गया, जिसके बाद अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ने लगी, कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही दूल्हे की सांस थम गई।
वहीं यह सब कुछ देख आसपास खड़े लोग दूल्हे के पास पहुंचे, और दूल्हे को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। दूल्हा और उसका परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ है, जहां परिवार का राजनीति में अच्छा खासा दखल माना जाता है।
डॉक्टर भरत साबो ने बताया कि, साइलेंट अटैक एक ऐसा अटैक होता है, जिसमें कोई लक्षण नहीं आते, यदि कभी-कभी छोटे लक्षण होते हैं, तो मरीज उन्हें नजरअंदाज कर देता है, और यह बहुत खतरनाक होता है, क्योंकि जब तक इसका पता चलता है तब तक हार्ट को बहुत नुकसान हो चुका होता है, साइलेंट अटैक ज्यादातर उन लोगों में होता है, जिन्हें डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मोटापा या कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्या होती है। शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं होते, और अचानक सक्रिय होते हैं, उन लोगों में साइलेंट अटैक का खतरा ज्यादा होता है। नियमित जांच से इस खतरे से बचा जा सकता है।