Latest

खेलकर लौटने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत,16 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हृदयाघात से मौत, शहर में साइलेंट अटैक को लेकर चिंता

खेलकर लौटने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत,16 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हृदयाघात से मौत, शहर में साइलेंट अटैक को लेकर चिंता

  • 16 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हृदयाघात से मौत, शहर में साइलेंट अटैक को लेकर चिंता,
  • इंद्रा कॉलोनी की घटना, खेलकर लौटने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत

शिवपुरी। खेलकर लौटने के बाद अचानक बिगड़ी तबीयत,16 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हृदयाघात से मौत, शहर में साइलेंट अटैक को लेकर चिंता । शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले एक 16 वर्षीय छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब छात्र बेडमिंटन खेलने के बाद घर लौटकर खाना खा रहा था। इसी दौरान उसे अचानक घबराहट होने लगी।

परिजनों ने तत्काल छात्र को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक को संभावित कारण बताया है। हालांकि परिजनों का कहना है कि छात्र को पूर्व में कभी कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं थी।

कम उम्र में हार्ट अटैक से हड़कंप
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद कम उम्र में साइलेंट हार्ट अटैक को लेकर पूरे शहर में चर्चा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आजकल की जीवनशैली, खान-पान, स्क्रीन टाइम और मानसिक तनाव के चलते किशोरों में भी हृदय संबंधी समस्याएं देखी जा रही हैं।

क्या है साइलेंट हार्ट अटैक?
साइलेंट हार्ट अटैक एक ऐसा हृदयाघात होता है जिसमें पारंपरिक लक्षण जैसे सीने में दर्द, पसीना या सांस फूलना स्पष्ट नहीं होते, लेकिन हृदय को गंभीर नुकसान पहुंचता है। यह बिना किसी चेतावनी के जानलेवा साबित हो सकता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं और किसी भी असामान्य लक्षण को नज़रअंदाज़ न करें।

Back to top button
<