कटनी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रदेश स्तरीय वार्षिक बैठक 3 मार्च को राज भवन में राज्यपाल महामहिम श्री मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश भर से 250 से अधिक प्रतिनिधियों में भाग लिया, बैठक में वर्ष भर की गतिविधियों एवं आय व्यय विवरण प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शशांक श्रीवास्तव में प्रस्तुत किया, श्रेष्ठ कार्य करने वाली इकाइयों को माननीय राज्यपाल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसमें कटनी को अति उत्तम श्रेणी का पुरस्कार श्री शशांक श्रीवास्तव, प्रदेश समिति सदस्य गोविंद सचदेवा एवं मसूद अहमद बिट्टू को प्रदान किया।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रदेश स्तरीय वार्षिक बैठक संपन्न, कटनी को मिला अति उत्तम श्रेणी का पुरस्कार
