Breaking
14 Mar 2025, Fri

पुष्कर एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद यात्रियों में भगदड़, जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, 8 लोगों की मौत, कई यात्री घायल 

...

मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां पधाड़े रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इसके बाद किसी ने चेन पुलिंग कर दी और कई पैसेंजर्स चलती ट्रेन से पटरी पर कूद गए। बताया जा रहा है कि पारधाड़े स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरातफरी मच गई। न्यूज एजेंसी IANS ने बताया कि हादसे में आठ यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया जा रहा है कि ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुआं निकला था। इसी के चलते यात्रियों के बीच ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैली। इसके बाद कई यात्रियों ने कोच के बाहर छलांग लगाई थी। रेलवे के अधिकारियों ने भी घटना की पुष्टि की है। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था, जिसकी वजह से ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा।

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक