230km रेंज के साथ मार्केट में आई शानदार इलेक्ट्रिक बाइक Srivaru Motors Prana बेहतरीन फीचर्स के साथ

230km रेंज के साथ मार्केट में आई शानदार इलेक्ट्रिक बाइक Srivaru Motors Prana बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑटोमोबाइल बाजार में बहुत सी इलेक्ट्रिक बाइक देखने को मिल जाती है. अभी तक बाजार में इस बाइक के टक्कर में कोई भी बाइक नहीं है. इस बाइक में आपको शानदार डिजाइन फीचर्स और बेजोड़ पावर देखना को मिलने वाली है। आपको इस बाइक में बेहतरीन पावर देखने को मिलती है क्योंकि कंपनी ने इस बाइक में दमदार इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया है. अगर डिजाइन की बात करें तो यह बाजार की अभी तक की सबसे शानदार बाइक रहने वाली है।
Srivaru Motors Prana फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो यह बाइक काफी शानदार रहने वाली है. इस बाइक में आपको डुएल डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है, इसी के साथ ही इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल टच स्क्रीन जैसे और भी कई बेहतरीन फीचर्स आते हैं. इस बाइक में भी BLDC टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया है जिसके कारण यह ज्यादा पावरफुल होने वाली है. यह बाइक आसानी से 125km की अधिकतम स्पीड देने में सक्षम है।
यह भी पढ़े : 42 हजार में अपना बना लो Electric Scooter को Techo Electra Neo शानदार माइलेज और लिथियम आयन बैटरी के साथ
Srivaru Motors Prana कीमत
यह बाइक आकर्षक डिजाइन, ज्यादा पावर और बेहतरीन फीचर्स के कारण थोड़ी महंगी होने वाली है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में 2.2 लख रुपए है।
यह भी पढ़े : 256GB के तगड़े स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ itel P55 का 5g फ़ोन 16GB RAM के साथ
Srivaru Motors Prana 230km की रेंज
Srivaru Motors Prana इलेक्ट्रिक बाइक रखा गया है. इस बाइक को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह सिंगल चार्ज में 230km से ज्यादा रेंज आसानी से देने में सक्षम है।
यह भी पढ़े : ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका मचा रही Volvo की इलेक्ट्रिक कार 418 किलोमीटर की रेंज के साथ